इंडिया न्यूज:(Pathaan viral video) शाहरुख खान इन दिनों पठान की कामयाबी का जश्न मनाने के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी और जवान की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें, एटली द्वारा निर्देशित जवान में शाहरुख के साथ साउथ स्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी दिखाई देंगे। हालांकि शूटिंग में बिजी होने के बाद भी किंग खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते हैं, और फैंस के सवालों के जवाब भी देते हैं जो आए दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं।

वायरल वीडियो को शाहरुख ने किया ट्वीट

इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रही है, इस वायरल वीडियो को बॉलिवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ट्विटर पर ट्वीट किया है। बता दें यह वायरल वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की है, इस वायरल वीडियो में स्टूडेंट्स और साड़ी में टीचर्स एक साथ “पठान” फिल्म के झूमे जो पठान गाने पर शाहरुख खान का हुक स्टेप करती हुई नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शाहरुख खान ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा की, “कितना भाग्यशाली होता है जब हमारे पास मौजूद टीचर्स और प्रोफेसर हैं, जो हमें पढ़ा सकते हैं और हमारे साथ मस्ती भी कर सकते हैं एड्यूकेशनल रॉकस्टार हैं सभी।”

दिल्ली यूनिवर्सिटी वायरल वीडियो नीचे देखे

1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई पठान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म पहले ही 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। जिसे पठान टीम के साथ-साथ शाहरुख फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं इस खबर के आने के बाद से सोशल मीडिया पर इस पठान की चर्चा एक बार फिर से हो रही है।

Also Read: जब मंच पर बोनी कपूर सुनाने लगे लव स्टोरी, शर्म से लाल हो गई थीं श्रीदेवी