India News (इंडिया न्यूज़), Faisal Khan Untold Story, दिल्ली: बॉलीवुड के एक कैसे सुपरस्टार जिनकी पिता प्रड्यूसर थे, चाचा डायरेक्टर और भाई खुद एक सुपरस्टार था लेकिन फिर भी वे बॉलीवुड में अपना परचम नहीं लहरा पाए। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैजल खान की, अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म जो 1969 में आई थी। ‘प्यार का मौसम’ उसमें उन्होंने छोटा का किरदार निभाया था और उस वक्त पर महेश 3 साल के थे। इस फिल्म में उन्होंने बच्चे के रूप में शशि कपूर की भूमिका निभाई थी। उसके बाद उन्होंने 1988 में अपने भाई आमिर की फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक में एक विलेन के रूप में किरदार निभाया था और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
हीरो के तौर पर पहली डेब्यू फिल्म
अपने पिता की फिल्म जो 1990 में आई थी, ‘तुम मेरे हो’ में सहायक निर्देशक के रूप में भी उन्होंने काम किया था। जिसमें उनके भाई आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वही बता दे कि फैजल को पहली लीड रोल वाली फिल्म ‘मदहोश; 1994 में मिली थी। यह फिल्म उनके पिता द्वारा निर्मित और विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित थी। अपनी पहली डेब्यू फिल्म से उन्होंने कुछ ज्यादा कमाल करके तो नहीं दिखाया। साथ ही अपनी डेब्यू फिल्म के बाद उन्होंने 6 साल का ब्रेक भी लिया था।
दूसरी फिल्म में आए नज़र
इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म साल 2000 में आई थी। जिसका नाम ‘मेला’ था। इसमें उन्होंने अपने भाई आमिर खान के साथ काम किया था। इसमें ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन इस फिल्म का भी उनके करियर को कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार किए थे।
टीवी इंडस्ट्री में भी कर चुके हैं काम
फैजल कुछ समय तक टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं लेकिन सफलता उन्हें यहां भी नहीं मिली। उन्होंने साल 2005 में आखिरी बार बड़े पर्दे पर कदम रखा था और उस फिल्म का नाम था ‘चांद बुझ गया’ पर इतने बड़े फिल्मी परिवार से होने के बावजूद भी वह अपनी तकदीर को नहीं बदल पाए और उनका करियर डूब गया।
आमिर परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
अगर फैजल की बात करें तो उन्होंने पिछले साल ही आमिर और अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि साल 2007 से 2008 में फैजल ने अपने परिवार के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी थी उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके भाई आमिर खान उन्हें दिमागी तौर पर बीमार बताते हुए उन्हें घर में कैद करके रखना चाहते हैं जबकि उनका कहना था कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। साथ ही फैजल ने यह भी कहा था की उन्हें गलत दवाइयां दी जाती हैं।
ये भी पढ़े: सलमान खान ने किया टाइगर श्रॉफ की मां के साथ रोमांस, 16 साल के सलमान का देखे लुक