India News (इंडिया न्यूज), Salman Reveal Brother Divorce, दिल्ली: सलमान कभी अपनी फिल्मों से तो अपनी निजी जिंदगी से सुर्खियों में बने ही रहते हैं और उनकी दो भाई अरबाज और सोहेल भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ ही जाते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सलमान ने आज तक शादी नहीं की है वही उनके भाई अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी तो की थी लेकिन आप वह तलाक ले चुके हैं। वही अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अरबाज और सोहेल ने अपनी पत्नियों को सलमान खान के कहने पर तलाक दिया था।
कॉमेडी शो में पहुंचे सलमान खान
कुछ दिनों पहले सलमान खान कपिल शर्मा की कॉमेडी शो में पहुंचे थे। वहां पर वह अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान सलमान के साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी शो में पहुंची थी और शो में कपिल शर्मा ने अभिनेताओं से मजेदार सवाल पूछे थे।
सलमान खान ने कही यह बात
सलमान खान ने शो के दौरान बताया कि पति के बिना न रहने की बात अब उनके भाई उनकी मान रहे हैं। कपिल शर्मा ने सवाल पूछा कि सलमान भाई जिस फिल्म में हमने देखा कि आपके तीन भाई मिलकर आपको शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। तो क्या फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अरबाज और सोहेल ने आपसे नहीं बोला कि आपको शादी कर लेनी चाहिए। कपिल की बात सुनने के बाद सलमान खान ने कहा। उन्होंने कभी मेरी बात नहीं सुनी आप सुन रहे हैं। यह बात सुनने के बाद कपिल शर्मा और सलमान खान काफी हंसने लगे। जानने वाली बात यह है की जिस अंदाज में सलमान ने यह बात कही थी वह गौर करने वाली थी और अब सोशल मीडिया पर भाईजान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं।
ये भी पढ़े: साउथ की इस अभिनेत्री के अफेयर की है काफी लंबी लिस्ट, किसके साथ किए थे अफेयर्स जानकर हो जाएंगे हैरान