इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Himachal Pradesh Diesel Petrol Price):  सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश में डीजल के दाम वैट बढ़ा दिए हैं.सुक्खू सरकार ने हिमाचल में डीजल पर तीन रुपये वैट बढ़ाए हैं जिसके बाद अब डीजल  83.02 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर डीजल 86.05 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं पट्रोल 0.55 रुपये सस्ता होकर 95.07 हो गया है.

हर रोज जारी होते हैं नए रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में  हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होते है और नए रेट जारी किए जाते हैं. क्योंकि पेट्रोल और  डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
हिमाचल प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 0.44 रुपये बढ़कर 107.51 रुपये और डीजल 0.41 रुपये बढ़कर 94.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं झारखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व गोवा में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है

Also Read: थाईलैंड में वेदांग रैना के साथ कोजी होती नजर आईं अनन्या पांडे