Garlic Juice Benefit: भागदौड़ भरी जिंदगी में अपना ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है। वही इस प्रदूषण से भरे समय में अपनी त्वचा और बाल का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है और इसी के लिए लोग समय नहीं निकल पाते। जिस वजह से धीरे-धीरे बालों पर असर होता है। पहले के जमाने में जिस तरह से लोगों के बाल लंबे, काले, खूबसूरत, घने और हेल्थी हुआ करते थे। आज के समय में हर कोई ऐसे ही बाल जाहता है लेकिन प्रदूषण और तनाव की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते। आज की इस रिपोर्ट में हम आपके लिए ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं। जिससे आपके बाल भी लंबे, काले, घने और खूबसूरत हो जाएंगे। यह नुस्खा लहसुन के जूस का है। जिससे बाल खूबसूरत होते हैं।

लहसुन के जूस के फायदे

लहसुन में विटामिन बी, विटामिन सी, सेलेनियम और मैंगनीज जैसें पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने में फायदेमंद होते हैं।

लहसुन से बालों को फायदे

बालों को मजबूत बनाएं:- बालों में लहसुन का जुलूस इस्तेमाल करने से बाल मजबूत और साथ ही प्रैक्टिकल भी बनते हैं।

हेयर फॉल से बचाए:- अगर आप ही ज्यादा हेयर फॉल से परेशान हैं। तो लहसुन का जूस अपने बालों में लगाने से आपको इससे राहत मिल सकती है।

डैंड्रफ को रखी दूर:- लहसुन के जूस से बालों में डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती है। जिससे बाल कम झड़ते हैं।

डैमेज को रखे बालों से दूर:- प्रदूषण और स्ट्रेस भरी लाइफ स्टाइल से बाल काफी डैमेज होते हैं और लहसुन का रस बालों को प्रोडक्ट करता है और धीरे-धीरे बालों का डैमेज खत्म हो जाता है।

हेयर ग्रोथ को बढ़ाएं:- लहसुन में पाए जाने वाले विटामिन बालों को लंबे करने में मदद करते है। लहसुन का जूस लगाने से बाल तेजी से लंबे होते हैं और यह काफी फायदेमंद है।

लहसुन का जूस बनाने की विधि

लहसुन का जूस बनाने के लिए कुछ लहसुन ले और उन्हें अच्छी तरीके से पिस ले, तैयार किए हुए लहसुन में उसमें एक चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिलाएं और लहसुन की कली की मदद से स्काइप में लगाएं कुछ समय में ही इसके इस्तेमाल से आप नतीजे देख पाएंगे।

 

ये भी पढ़े: एच3एन2 से बचाव के लिए इन 6 लक्षणों को न करें नजरअंदाज