India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: कुत्तों के खौफ से आप शायद अनजान न हों लेकिन इस बार कुत्ते का हमला महंगा पड़ गया। उसके साथ जो हुआ उसे देखने के बाद शायद आपको भी हंसी आ जाए और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो देखने के बाद आप जोर-जोर से हंसेंगे और बेचारे कुत्ते की हालत आपको हैरान करने के लिए काफी है। जहां तक इस वीडियो की बात है तो ये छठ पूजा के समय का लग रहा है लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए देखते हैं क्यों खास है ये वीडियो और इसमें कुत्ते के साथ क्या हुआ।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग नदी किनारे छठ पूजा मना रहे हैं और इस दौरान एक कुत्ता नदी में घुस जाता है। वो एक बच्चे की तरफ भागता है और वो बच्चा खुद को बचाने के लिए अपने परिवार के पास चला जाता है। ट्विस्ट तब आता है जब एक शख्स कुत्ते के पीछे भागता है लेकिन जब कुत्ता उसके पास लौटता है तो वो शख्स अपनी जान बचाने के लिए भाग जाता है लेकिन दूसरा शख्स उस कुत्ते की पूंछ उठाकर हवा में इस तरह फेंकता है कि कुत्ते को दिन में तारे नजर आने लगते हैं।
जब पिता को बेटी की सुंदरता पर हुआ शक, तो कर डाला ऐसा काम! बर्थडे पर हुआ ये बड़ा खुलासा
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “पार्टी ब्रेकर।” दूसरे ने कहा, “बेचारा कुत्ता 360 डिग्री घूम गया।” एक ने लिखा, “वाह, क्या सीन है।” एक और ने लिखा, “एक शेर, दूसरा पावर शेर।” एक ने लिखा, “चाचा ने चक्की पीस दी।” एक यूजर ने मजाक में कहा, “इससे बहुत परेशानी हो गई है।” कुत्ते की हालत देखकर आप हंस सकते हैं।
वीडियो वाकई मजेदार है क्योंकि आपने कुत्ते को ऐसे चलते हुए शायद ही कभी देखा होगा। इसलिए यह वीडियो आपको हंसाने के लिए काफी है। @gharkekalesh x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 40,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
डांस करके बुरी फंसी ये खूबसूरत पाकिस्तानी TikTok स्टार, Video देखकर लोगों ने किए गंदे कमेंट्स
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जिन यात्रियों ने ट्रेनों में सफर के लिए टिकट बुक…
Unique Tradition Of Marriage: शादी का दिन किसी के जीवन का सबसे खास और महत्वपूर्ण…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ 2025 को…
Fairytale Winter Village: ऑस्ट्रिया का हॉलस्टैट गांव, अपनी अद्भुद सुंदरता और परियों की कहानी से…
India's Richest Actress: अभिनेताओं की सफलता आमतौर पर उनके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से मापी जाती…
Rohit Sharma Test Career: रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है। मेलबर्न…