ट्रेंडिंग न्यूज

Elon Musk: मंगल ग्रह पर मनव को ले जाने की तैयारियों पर एलन मस्क ने की बात, बताया गेम प्लान

India News (इंडिया न्यूज),  Elon Musk: दुनिया के लोगों के मंगल ग्रह पर ले जाने वाली योजना पर स्पेसएक्स के सीईओ और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने बड़ा खुलासा किया। ये खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया। उन्होंने पोस्ट कर बतायाकि इस दिशा में एक गेम प्लान पाइपलाइन में है।

मस्क ने टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली के एक्स पोस्ट का जवाब दिया जिसमें स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट के बारे में बात की गई थी। @teslaownersSV के एक पोस्ट का जवाब देते हुए जिसमें लिखा- “स्टारशिप अब तक बनाया गया सबसे बड़ा रॉकेट है और यह हमें मंगल ग्रह पर ले जाएगा”, एक्स मालिक ने कहा- “हम दस लाख लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए एक गेम प्लान तैयार कर रहे हैं।”

हालांकि, टेस्ला के सीईओ ने इस बात की जानकारी नहीं दि कि इस योजना को किस तरह रुप दिया जाएगा, साथ ही उड़ान के लिए कौन सा रॉकेट यूज होगा।

5 साल में मनव को चंद्रमा पर पहुंचाएं स्पेस एक्स

@एलोनमस्क ने पोस्ट किया, “सभ्यता केवल एकल-ग्रह ग्रेट फिल्टर से गुजरती है जब मंगल ग्रह जीवित रह सकता है, भले ही पृथ्वी आपूर्ति जहाज आना बंद कर दें।” कुछ दिन पहले मस्क ने पोस्ट किया था- “स्टारशिप को पांच साल से कम समय में चंद्रमा पर पहुंचने में सक्षम होना चाहिए”।

2024 में अंतरिक्ष यान करेंगा ये काम

इसके अलावा, स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान 2024 में “अंतरिक्ष यात्रियों को आधी सदी से भी अधिक समय में पृथ्वी से सबसे दूर ले जाएगा”। स्पेसएक्स प्रमुख ने पिछले महीने कहा था कि रॉकेट निर्माता उम्मीद है कि अगले आठ वर्षों में मनुष्यों को चंद्रमा पर भेजेगा। उन्होंने कहा, “अब से आठ साल बाद चीजें कैसी होंगी…मुझे लगता है कि हम मंगल ग्रह पर उतर चुके होंगे और मुझे लगता है कि हमने लोगों को चंद्रमा पर भेज दिया होगा।”

ये भी पढ़े-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

ट्रंप को लेकर बाबा बंगा ने की डरा देने वाली भविष्यवाणी, सच हुआ तो दुनिया के सबसे ताकतवर देश में मच जाएगी तबाही

India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…

10 hours ago

शिक्षक भर्ती में 20 हजार पदवृद्धि की मांग, भोपाल में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…

10 hours ago