India News (इंडिया न्यूज), T Coronae Borealis: ब्रह्मांड में एक ऐसी घटना होने जा रही है, जिसे धरती पर मौजूद लोग भी देख पाएंगे। एक छोटा तारा फटने जा रहा है, जिसे लोग धरती से भी देख पाएंगे। यह घटना हर 80 साल में होती है और साल 1946 के बाद यह फिर से होने जा रही है। इस तारे का नाम टी कोरोना बोरेलिस है, जो नॉर्थ क्राउन तारामंडल में मौजूद है।

SETI खगोलशास्त्री और यूनिस्टेलर के सह-संस्थापक फ्रैंक मार्क्विस ने पिछले साल सितंबर में एक ईमेल के ज़रिए बताया था कि तारे में कुछ बदलाव देखे गए हैं जो संकेत दे रहे हैं कि यह फट सकता है।

80 साल में होती है घटना

टी कोरोना बोरेलिस एक बाइनरी स्टार सिस्टम है, एक ऐसी घटना जो हर 80 साल में होती है। हर कोई इस घटना को जीवन में कम से कम एक बार ज़रूर देख सकता है। इसमें होता यह है कि यह तारा आकाश में मौजूद तो होता है लेकिन अक्सर दिखाई नहीं देता, फिर एक दिन यह फट जाता है और उस समय यह आकाश का सबसे चमकीला तारा होता है। टी कोरोना बोरेलिस धरती से तीन हज़ार प्रकाश वर्ष दूर है।

क्यों होता है विस्फोट?

इसमें दो तारे होते हैं, एक लाल दानव आकार का और दूसरा सफेद बौने आकार का। लाल दानव तारा ठंडा हो रहा है और समय के साथ इसका विस्तार हो रहा है। जैसे-जैसे यह बूढ़ा होता जा रहा है, इसमें से कई चीजें भी निकलती रहती हैं। साथ ही सफेद बौने का ईंधन खत्म हो रहा है और यह ठंडा होता जा रहा है। सफेद बौना धीरे-धीरे लाल दानव से सामग्री लेता है। यह सामग्री लेता रहता है और अंत में एक दिन इसमें थर्मोन्यूक्लियर विस्फोट होता है।

उधर चल रही जंग, इधर ईरान ने बना डाला परमाणु बम? धरती कांपने से अमेरिका तक महसूस हुए ‘भूकंप के झटके’

इस तारीख हो हो सकता है विस्फोट

कई शोधों ने निष्कर्ष निकाला है कि अब इसके विस्फोट का समय करीब आ गया है और यह घटना 27 मार्च को हो सकती है। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ वेरिएबल स्टार ऑब्जर्वर के अनुसार, यह घटना 2024 में होनी थी, लेकिन नहीं हुई। अब तक यह घटना वर्ष 1787, 1866 और 1946 में हुई थी।

Viral Video: भारत माता के भक्त हुए पाकिस्तानी फौजी, एक सुर में गाया ‘जीता रहे अपना हिंदोस्तान’, देख लोट जाएगा शहबाज शरीफ की छाती पर सांप