होम / Facts About ICC T20 World Cup Trophy: जानिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Facts About ICC T20 World Cup Trophy: जानिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

India News Editor • LAST UPDATED : October 17, 2021, 4:29 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Facts About ICC T20 World Cup Trophy: बीसीसीआइ की मेजबानी में आइसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शुरू हो गया है, और इसी के साथ दो महीने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आइसीसी ने टी20 विश्व कप से पहले एक वर्चुअल ट्राफी टूर शुरू किया था। इस ट्राफी टूर की शुरूआत पिछले पुरुष टी20 विश्व कप के स्टार कार्लोस ब्रेथवेट ने की थी।

ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए फाइनल के आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के मारकर वेस्टइंडीज को 2016 में खिताब जिताने में मदद की थी। बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर उन्होंने एक के बाद एक चार छक्के जड़े थे। 17 अक्टूबर से शुरू हुए आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल 14 नवंबर होगा। आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप (Facts About ICC T20 World Cup Trophy) की ये ट्रॉफी हर 2 साल के बाद देखने को मिलती है, लेकिन इस ट्रॉफी से जुड़ी कुछ बातें आपको शायद पता नहीं होंगी।

Facts About ICC T20 World Cup Trophy आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कुछ खास बातें

6 Interesting Facts about T-20 World Cup टी-20 विश्व कप के बारे में 6 रोचक तथ्य

1. चांदी और रोडियम से मिलकर बनती है टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चांदी और रोडियम से मिलकर बनती है। ट्रॉफी के स्तभं क्रिकेट के मूलभूत पहलू को दशार्ते हैं, जिनमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में चांदी और रोडियम का मिक्सअप होता है।

2. ट्रॉफी की बनावट
इस ट्रॉफी का निर्माण पहली बार 2007 में किया गया था। इस चमचमाती ट्रॉफी की ऊंचाई 51 सेंटीमीटर होती है और चौड़ाई 14 सेंटीमीटर होती है। इसका वजह 7.5 किलो होता है। लंदन की एक टीम इस ट्रॉफी को बनाती है।

ICC T20 World Cup 2021 Oman beats PNG: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मैच में ओमान ने पीएनजी को 10 विकेट से दी मात

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें