इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, sanam saeed interview): टीवी शो जिंदगी गुलजार है की वजह से भारत में पहचानी जाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं.हाल ही के एक इंटरव्यू मे सना ने कई खुलासे किए है.
दरअसल, ब्रूट को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सनम सईद ने कहती हैं, ‘हां, हम हमेशा इस बात का मजाक उड़ाते हैं कि भारतीय फिल्मों में मुस्लिम किरदारों को कैसे दिखाया जाता है. उनकी आंखों में कैसे काजल होता है और सिर पर नमाज की टोपी. कहीं ना कहीं बैकग्राउंड में हरा रंग होता है, ताकि ये बताया जा सके कि किरदार मुस्लिम या मुस्लिम समाज की बात हो रही है.
और हां, ये चीजें काफी राजनीतिक हो जाती हैं, लेकिन उन्हें हमेशा विलेन के रूप में हाईलाइट भी तो किया गया है. मैंने कोई प्रोजेक्ट ऐसा नहीं देखा जिसमें दोनों देशों को दोस्त या साथ काम करते दिखाया गया हो. जबकि असल जिंदगी में हर लेवल पर कोलैबरेशन हो रहे हैं.’
पाकिस्तानी कलाकारों के बैन को लेकर सनम ने बताया कि’जब अचानक से बैन हुआ तो ये झटके से उठने जैसा था. काफी शॉक और कन्फ्यूजन भरा. आर्ट और संस्कृति के साथ राजनीति को क्यों ही मिलाना? ये काफी दुखद था. लेकिन मुझे लगता है कि अंत में हम सब इससे आगे बढ़ गए. जो हो गया वो हो गया. आप इससे लड़ नहीं सकते.
फवाद खान और माहिरा को सही में बहुत कुछ सहना पड़ा था और इसका उनपर असर भी हुआ.’सनम आगे कहती हैं, ‘तो मैं समझ सकती हूं कि अपने साथ हुए बर्ताव की वजह से वो नर्वस हैं और डरे हुए हैं. ये सही में काफी कन्फ्यूज करने वाला होता है, जब एक पल आप यहां हो दूसरे ही पल आपको निकाल दिया जाए. तो मैं समझ सकती हूं कि माहिरा दोबारा किसी हिंदी प्रोजेक्ट्स में कााम करने से हिचकती हैं तो, क्योंकि उनके लिए बाहर निकलना काफी खराब रहा था.’
Constitution Day History: संविधान दिवस लोगों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक करने और…
ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार…
Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें…
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…