India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूब के मशहूर क्रिएटर एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों का हिस्सा बन चुके हैं। एलविश का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक दूसरे यूट्यूब पर लात-घुसे बरसते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एलविश के खिलाफ गुड़गांव सेक्टर 53 के पुलिस थाने में मामले को दर्ज भी कराया जा चुका है। वही बता दे कि बिग बॉस विनर मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भी वीडियो में नजर आ रहा है। जिसके खिलाफ आरोप दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़े: एक बार फिर हाथापाई करते Elvish Yadav का वीडियो हुआ वायरल, लड़ाई के बाद ट्विटर यूजर को जान से मारने की दी धमकी

वायरल वीडियो में एलविश यादव

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश कई सारे लोगों के साथ एक दुकान में घुसते हैं और दूसरे युटुब मैक्सटर्न जिसका नाम सागर ठाकुर है को आते ही थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं। जब दूसरा यूट्यूब अपने बचाव में हाथ पैर चलता है तो एलविश उसे लेतों से भी मारते हैं। खूब सारी गाली गलौज मारपीट के अलावा वह दूसरे यूट्यूब पर को मारने की धमकी भी देते हैं। अब इस मामले पर सागर ने एक नया वीडियो शेयर करते हुए पूरे हादसे के बारे में बताया है। साथ ही एल्विश पर लगी धारों पर भी निशाना साधा है। Elvish Yadav

FIR

FIR

ये भी पढ़े: Shani Dev Pujan: इन मंत्रों से करें शनि देव…

सागर ने शेयर किया वीडियो Elvish Yadav

सागर ने अपने सोशल मीडिया यानी X अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुझ पर बेरहमी से हमला किया गया और मेरे साथ मारपीट की गई एल्विश यादव जिन्होंने खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी। सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन जब मैं FIR दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया। तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत केस को दर्ज किया दुर्भाग्य के साथ यह जमानती धारा लगाई आए हैं और हत्या के प्रयास की स्पष्ट सबूत के बावजूद कोई गैर-जमानती आरोप शामिल नहीं किया गया है।”

पीड़ित ने सवाल करते हुए आगे लिखा, “FIR में हत्या का आरोप नहीं शामिल किया गया। क्या यह राज्य सरकार के धन और समर्थन की प्रभाव के कारण है? क्या हरियाणा सरकार संभावित रूप से एक अपराधी को बचा रही है? गुरुग्राम पुलिस, गुरुग्राम के डीसी, एमएल खट्टर को टैग करते हुए सागर ने आगे लिखआ मैं अनुरोध करता हूँ एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास और #ArrestElvishYadav के लिए गैर-जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज की जाए और फ्यूचर में मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो एलविश यादव का जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

ये भी पढ़े: Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा हुई गंदी, सांस लेना मुश्किल