Ghaziabad Fire: गाजियाबाद की एक फैक्टरी में रविवार देर रात आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के स्वदेशी कंपाउंड उद्योग क्षेत्र में आग रविवार देर रात लगी। इस हादसे में अभी तक किसी जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौजूद हैं।

आग लगने की वजह नहीं चली पता

इस घटना को लेकर दमकल विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल प्रयास जारी हैं। इस फैक्टरी में काफी बड़ी संख्या में पंखे, कूलर और एग्जॉस्ट जैसा प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। जिसमें यह आग लग गई। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।

Also Read: Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों को 14 दिन की जेल