इंडिया न्यूज, भोपाल:
Fire in Hamidia Hospital Campus: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैंपस में सोमवार रात करीब 9 बजे फिर आग लग गई है। आग कमला नेहरू बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में लगने से हादसे में 7 बच्चों के झुलसने की खबर आ रही है, लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू जारी हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए हैं और हादसे पर रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के अनुसार कमला नेहरू बिल्डिंग के जिस चिल्ड्रन वार्ड में आग लगी है, उसे नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना था।
हमीदिया अस्पताल कैंपस में हुए हादसे के पीछे अलग-अलग वजह बताई जा रही है। कुछ लोगों ने सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होना बताया है, जबकि शॉर्ट सर्किट की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। बच्चों के परिजनों को अंदर जाने से मना कर दिया गया है। जिससे बच्चों को ढूंढ़ने के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। अस्पताल के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आग लगने की खबर मिलते ही डॉक्टरों की टीम को अस्पताल बुला लिया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आरिफ ने बताया है कि धुएं के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आ रहीं हैं। घट्नास्थल पर आग बुझाने के लिए फतेहगढ़, बैरागढ़, पुल बोगदा समेत अन्य फायर स्टेशनों से 8 दमकल गाड़ियां की मौके पर पहुंच गई हैं। कमला नेहरू बिल्डिंग के बिजली के मेंटनेंस का काम सीपीए के पास है। यह वही संस्था है जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज होकर बंद करने का आदेश दे चुके हैं।
हमीदिया अस्पताल परिसर में 7 अक्टूबर को भी नई बिल्डिंग में दूसरे तल पर ठेकेदार के स्टोर रूम में गुरुवार सुबह आग लग गई थी। जिस पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे में काबू पाया था। उस हादसे में राहत की बात यह थी कि कोई जनहानि नहीं हुई थी।
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…