Hoil 2023: होली खेलना तो सभी को पसंद है। अलग-अलग रंगों के साथ होली के त्योहार को मनाना बरसों से चला आ रहा हैं। पहले के समय में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल होली खेलने में किया जाता था लेकिन अब के समय में बाजारों में अलग-अलग तरह के रंग होली खेलने के लिए उपलब्ध है। चाहे वह ऑर्गेनिक वाले हो या फिर नॉन ऑर्गेनिक उससे हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचता है और इससे बचने के लिए स्किन केयर स्पेशलिस्ट “शालिनी शर्मा” ने कुछ टिप्स बताइए है।
इस होली होम केयर से करें स्किन केयर
होली में स्किन की प्रोडक्शन के लिए कुछ टिप्स बहुत जरूरी है। चाहे रंग और ऑर्गेनिक हो या फिर नॉन ऑर्गेनिक पर उससे स्किन को नुकसान पहुंचता ही है। इसके लिए कुछ होम केयर टिप्स हैं। जो हम अपना सकते हैं। रंगों से खेलने से पहले वैसलीन, कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को अच्छे से मिक्स करें फिर अपनें चेहरे और पूरी बॉडी पर लगा ले, होली खेलने के बाद थोड़े से गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदों को जरूर मिलाएं, बेसन से अपनी बॉडी को नहाते समय साफ करें, नहाने के बाद अपनी बॉडी को मोस्ट्राइजर जरूर करें। किससे आपके शरीर में किसी भी तरह का कोई हार्मफुल रिएक्शन नहीं होगा।
- वैसलीन, कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे व पूरी बॉडी पर लगाएं।
- नाहातें समय गर्म पानी में नींबू की कुछ बूंदों को जरूर मिलाएं।
- बेसन से अपनी बॉडी को नहाते समय साफ करें।
- नहाने के बाद अपनी बॉडी को मोस्ट्राइजर जरूर करें।
शालिनी शर्मा (स्किन एंड मेकअप स्पेशलिस्ट)
ये भी पढ़े: केमिकल वाले रंगों से रहे सावधान करें होली पर प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल