India News (इंडिया न्यूज), Cricket Viral Video : अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’का क्रेज भारत में ही नहीं पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है। जहां पर पुष्पा का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। अब एक पाकिस्तानी गेंदबाज के विकेट लेने के बाद पु्ष्पा के स्टाइल में सेलिब्रेशन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी गेंदबाज पर अल्लू अर्जुन की फिल्म का ऐसा असर हुआ कि पाकिस्तानी गेंदबाज भी विकेट लेने के बाद पुष्पा के स्टाइल में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
कौन है पाकिस्तान गेंदबाज?
वायरल वीडियो 2025 इंटरनेशनल लीग टी20 का है। यहां पर डेजर्ट वाइपर की तरफ से खेल रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विकेट लेने के बाद ‘पुष्पा’ स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो इंटरनेशनल लीग टी20 के सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया। टूर्नामेंट में शारजाह वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए आमिर ने पहली पारी के पहले ही ओवर में विकेट चटका दिया।
इसके बाद आमिर ने ओवर की चौथी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को पवेलियन की राह दिखाई, जिन्होंने 3 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए. चार्ल्स का विकेट लेने के बाद आमिर ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में जश्न मनाया. इस दौरान कॉमेंटेटर ने कहा ‘झुकेगा नहीं.’ मुकाबले में आमिर ने 3.1 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी दिया गया।
10 विकेट से जीत लिया मैच
मोहम्मद आमिर की शानदार गेंदबाजी के दम पर डेजर्ट वाइपर और शारजाह वारियर्स को 10 विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। डेजर्ट वाइपर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी शारजाह वारियर्स की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए जेसन रॉय ने 34 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 30 रन स्कोर किए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 95 रन बोर्ड पर लगाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम के लिए फखर जमान ने शानदार पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन स्कोर किए।