India News(इंडिया न्यूज), G20 News: आज दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला दिन है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन भाषण दिया। इस सम्मेलन में पीएम मोदी के आगे रखी नेमप्लेट पर इंडिया की जगह अंग्रेजी में BHARAT लिखा था। जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही भारत से इंडिया को अलग कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में इंडिया बनाम भारत को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच घमासान जारी है।इसे सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट डाला है।
जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को मोरक्को भूकंप पर दुख व्यक्त करते हुए अपने संबोधन को शुरु किया। उन्होंने कहा, “जी 20 की कार्यवाही शुरू करने से पहले, मैं मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत पेशकश करने के लिए तैयार है।” इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता।”
ये भी पढ़े
- G20 summit: दिल्ली में तीन दिन नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना, 8 से 10 सितम्बर तक वाहनों पर लगेगा प्रतिबन्ध
- सनातन पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर बीजेपी नेता का बयान! राहुल गांधी को लेकर भी कही ये बात