नई दिल्ली (Gold, Silver and Fuel Rate Today: Gold reached its highest level today): राजधानी दिल्ली में आज सोने अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया तो वहीं चांदी के भी आज भाव में तेजी देखने को मिली।साल की शुरुआत में दिल्ली में सोने की कीमत में कुछ तेजी देखी गई थी, क्योंकि शुरुआत में इक्विटी बाजारों में गिरावट आने से निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च, नवनीत दमानी ने कहा कि बैंकिंग संकट की लहर के रूप में वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया है और सर्राफा बाजार में तीन सालों में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि हुई है।
आज दिल्ली में सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोमवार 20 मार्च को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 1,400 रुपए की बढ़त दर्ज कि गई है। 10 ग्राम (एक तोला) सोना 1,400रुपए बढ़कर 60,100 हो गया है। पिछले कारोबार में सोना 58,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
राजधानी में आज चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली। चांदी का भाव में आज 1,860 बढ़ा है। दिल्ली में आज एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,860 रुपए बढ़कर 69,340 रुपए का हुआ।
राजधानी दिल्ली में 1 मार्च 2023 के बाद से रसोई गैस के दामों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है। कंपनियों ने 8 महीनों के बाद गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया था। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी और व्यावसायिक गैस सिलेंडर में 350 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। नए रेट के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब 1,103 रुपए और 19 किलोग्राम का व्यावसायिक गैस सिलेंडर 2,119 रुपए का मिल रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के दामों में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिली है। राजधानी में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.72 रुपए का मिल रहा है। इस दाम में पिछले 10 दिनों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है वहीं दिल्ली में एक लीटर डीजल 89.62 रुपए का मिल रहा है। डीजल के दामों में भी पिछले 10 दिनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिली है। अगर सीएनजी की बात करें तो दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी 79.56 रुपए का बिक रहा है।
ये भी पढ़ें :- Share Market Today: गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबारी हफ्ता, सेंसेक्स 360 और निफ्टी 111 अंक गिरकर बंद
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…