India News (इंडिया न्यूज़), Government Jobs Fraud: साइबर क्राइम का लगातार देश में मामला सामने आता है। अपराधियों ने नोएडा सेक्टर-62 स्थित भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) कार्यालय के नाम से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाई और उस पर असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। फर्जी वेबसाइटों के जरिए देशभर के युवाओं को ठगे जाने की आशंका है। भारतीय तटरक्षक बल प्रबंधन ने सेक्टर-58 थाने में मामला दर्ज कराया है।
संयुक्त निदेशक भर्ती कमांडेंट टी. नागमलीन ने पुलिस को शिकायत दी कि भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) रक्षा मंत्रालय के तहत संघ का एक सशस्त्र बल है। यह समुद्री सीमाओं की रक्षा करता है। ICG का मुख्यालय दिल्ली में है। आईसीजी का भर्ती निदेशालय सेक्टर-62 में है। उन्होंने बताया कि आईसीजी सीडीएसी (पुणे) के समन्वय से कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करके भर्ती करता है। इसके लिए ICG ने 18 दिसंबर 2020 को CDAC से https//join Indiancoastguard.cdac.in वेबसाइट बनाई थी। इस वेबसाइट का उपयोग नए विज्ञापन प्रकाशित करने और आवेदन आमंत्रित करने के लिए किया जाता है।
असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती पर फर्जीवाड़ा
बता दें कि, हाल ही में ICG को 27 दिसंबर 2023 को एक संदिग्ध और फर्जी वेबसाइट https//join Indian कोस्टगार्ड.cdac.co.in के संबंध में भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम से एक ई-मेल प्राप्त हुआ। बताया गया कि फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसकी पुष्टि सीडीएसी पुणे ने भी की थी। फर्जी वेबसाइट के जरिए असिस्टेंट कमांडेंट (सर्विसमैन) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, जबकि आईसीजी ने ऐसी किसी भर्ती के लिए विज्ञापन ही नहीं दिया था।
कैसे करें असली वेबसाइट की पहचान
साइबर क्राइम एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल के मुताबिक, अगर वेबसाइट के लिंक की शुरुआत में https// सिंबल नहीं दिख रहा है तो समझ लें कि आप फर्जी वेबसाइट पर हैं। लुक, लोगो और फ़ॉन्ट पर ध्यान दें। नकली वेबसाइट की स्पेलिंग और फॉन्ट टाइप बिल्कुल असली वेबसाइट की तरह है। उदाहरण के तौर पर फेक वेबसाइट का नाम Amazon की जगह Amezon होगा।
देशभर में धोखाधड़ी का खौफ
साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए आवेदकों से फीस की भी मांग की है। इससे आशंका है कि आरोपियों ने देशभर में सैकड़ों युवाओं से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। अब तक शहर में किसी भी युवा ने इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत नहीं की है। साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है।
यह सावधानी जरूरी –
1. कस्टमर केयर का नंबर हमेशा कंपनी की अधिकृत वेबसाइट से लें।
2. उन वेबसाइटों पर बिल्कुल क्लिक न करें जिन पर क्लिक करने के बाद लाल निशान दिखता है।
3. किसी भी व्यक्ति के कहने पर अपने फोन में किसी भी तरह का ऐप को या लिंक न खोलें।
4. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी बिल्कुल न दें।
5. अपने फोन और लैपटॉप में एंटीवायरस को ऑन रखें।
ये भी पढ़े-Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR की वायु गुणवत्ता में सुधार, जानें आज का AQI लेवल