India News (इंडिया न्यूज़), Grand Finale, दिल्ली: Khatron Ke Khiladi 13 के ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या शर्मा से लेकर शिव ठाकरे तक ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के सारे कंटेस्टेंट्स रोहित शेट्टी के साथ मस्ती करते नजर आए। अब बस सभी का एक ही सवाल है ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का विनर कौन है। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले शुरू होने से पहले ही शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कूल होस्ट रोहित शेट्टी के साथ कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड फिनाले में मस्ती करते देख सकते हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ ग्रैंड फिनाले में एलिमिनेट हुए और फाइनलिस्ट को स्टाइलिश लुक में देखा गया।
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ दर्शकों के पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है। टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में इन दिनों शो के होने वाले विनर को लेकर काफी चर्चा में हैं।
पहली फाइनलिस्ट बनी…
इस सीजन के फिनाले में कंटेस्टेंट्स को खतरनाक स्टंट करते हम देख सकते हैं। रोहित शेट्टी को फिनाले के लिए टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं, जिनके बीच ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या शर्मा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं। इस शो के फिनाले की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है।
फिनाले की जो फोटो और वीडियो आयी सामने
ग्रैंड फिनाले की जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, उसमें हमे शिव ठाकरे, ऐश्वर्या शर्मा, अंजलि आनंद, अंजुम फेक, रश्मीत कौर, अर्चना गौतम, डिनो जेम्स, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, डेजी शाह, नायरा बनर्जी और सौंदस मौकफीर जैसे स्टार्स आउटफिट में अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। सभी की नजर अब बस ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के विनर पर टिकी हुई है कि कौन होगा आखिर इस सीजन का विजेता? किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी? बता दे की, ट्रॉफी के लिए ग्रैंड फिनाले में महायुद्ध देखने को मिलने वाला है।
रोहित शेट्टी के साथ जश्न में डूबे दिखें कंटेस्टेंट्स
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले की पहली झलक भी सामने आ गई है। सभी कंटेस्टेंट डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ बैठकर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। शिव और अरिजीत ऑल-ब्लैक आउटफिट में दिखे और रूही भी ब्लैक कट-आउट गाउन में नजर आईं। ऐश्वर्या शर्मा ब्लैक क्रॉप टॉप और जैगिंग के साथ रेड कलर की जैकेट पहनें दिखाई दी। वहीं अर्चना गौतम ने गोल्डन गाउन पहन रखा था।
ये भी पढ़े:
- Mika Singh Viral Tweet: सुकेश से बेहतर कहते हुए मीका सिंह ने एक्ट्रेस के धाव किए हरें, विवाद होने पर ट्वीट किया डिलीट
- Massive Explosion Near Oxford: ऑक्सफोर्डशायर में एक food waste recycling plant में बिजली गिरने से हुआ बड़ा धमाका
- Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में रिहायशी इलाकों में डेरियों पर शिकंजा, जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री