गुजरात:- गुजरात विधानसभा चुनाव की तारिख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे ही नेताओं की प्रदेश में गहमा गहमी शुरू हो गई है. अब गुजरात चुनाव में गांधी परिवार के सदस्य की एंट्री हो चुकी है. राहुल गांधी सोमवार (21 नवंबर) को गुजरात पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपनी पहली रैली की. राहुल गांधी ने सूरत (Surat) में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस सांसद ने सम्बोधन के दौरान कहा कि 70 दिन से हमलोग भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा में सच मच पूरा भारत जुड़ रहा है, लाखों लोग हमारे साथ यात्रा पर चल रहे हैं. सारे जाति और धर्म के लोग यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान 2 लोग शहीद हुए हैं, लेकिन यात्रा नहीं रूकी.
राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी याद किया, उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान को जोड़ने का काम एक गुजराती महात्मा गांधी ने किया था. हम किसान से बात करते हैं तो कुछ ऊँचे तबके पर बैठे लोगों को दुख होता है. किसान को सही दाम नहीं मिलता, किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है. युवाओं का सपना इस देश में चूर-चूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के नाम पर वोट बटोरने वाले आदिवासियों को पीछे ही रखना चाहते हैं. हिन्दुस्तान के पहले और असली मालिक आदिवासी हैं. आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है.
राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, यात्रा की शुरुआत 7सितंबर से हुई थी. ;लेकिन गुजरात चुनाव को लेकर जनता से बात करने कांग्रेस सांसद यात्रा रोककर गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए आए हैं. सूरत के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजकोट में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे, वहीं वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी.वहीँ दूसरी तरफ पीएम का तंज भारत जोड़ो यात्रा पर आया है. उन्होंने कहा कि ये पद यात्रा नहीं पद पाने की यात्रा है.
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…