गुजरात:- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में महेंद्रभाई पाडलिया को धोराजी, मूलुभाई बेरा को खंभालिया, ढेलबेन मालदेभाई ओडेदरा को कुतियाना, सेजल राजिव पांड्या को भावनगर पूर्व, हितेश देवजी वसावा को डेडियापाड़ा और संदीप देसाई को चोर्यासी से उम्मीदवार बनाया गया है.
अब तक 174 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
इससे पहले बीजेपी की तरफ से 10 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी की गई थी. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 168 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.आपको बता दें गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से अब तक 174 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बीजेपी कर चुकी है. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के साथ परिणाम घोषित किये जाएंगे।
अब तक कुल 16 महिलाओं को आगामी चुनाव के लिए मिली उम्मीदवारी
इस बार भाजपा की तरफ से गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जो दूसरी सूची जारी की गई है, उसमें 2 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी की तरफ से अब तक कुल 16 महिलाओं को आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारी मिल चुकी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 14 महिलाओं के नाम का ऐलान किया था.
अब एक और सूची जारी हो सकती है, देखना होगा कि इस सूची में कितनी महिलाओं को टिकट मिलेंगे।