India News (इंडिया न्यूज), Harley Davidson, नई दिल्ली: अगर आप भी हैं हॉर्ले  डेविडसन के बाइक के शौकीन तो आपके लिए बैड न्यूज है। ये खबर आपके पॉकेट से जुड़ी है। खबरों के अनुसार अमेरिकी बाइक निर्माता हॉर्ले डेविडसन  (Harley Davidson) की सबसे सस्ती बाइक एक्स 440 (Harley-davidson X440) को खरीदना अब महंगा होने जा रहा है। चलिए जानते हैं अब ये बाइक आपको कितने दाम में मिलेगी और नया दाम कब से लागू होगा।

आपको बता दें कि एक्स440 को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब इसकी कीमत को बढ़ाने का कंपनी ने फैसला लिया है। कंपनी के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि बाइक को जल्द ही महंगा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज से यानि चार अगस्त से ये बाइक आपको बढ़े हुए दामों में मिलेगी।

क्या होगी कीमत

जानकारी के मुताबिक बाइक की कीमत में 10500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। आपको जान लेना चाहिए कि यह बढ़ोतरी बाइक के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में होगी। जिसके बाद इसकी शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 2.39 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा हो जाएगी। अब देखना होगा कि ग्राहकों के बदलाव कितना रास आता है।

यह भी पढें: Maruti Suzuki Alto ने रचा इतिहास, 20 साल में बिकी 45 लाख कारें