India News (इंडिया न्यूज़), Harley Davidson X 440, नई दिल्ली: भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल लॉन्च करने को तैयार है। नई Harley Davidson X 440 को 3 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इसे हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया गया है। बाइक की प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है।
इन फीचर्स के साथ आएगी नई Harley Davidson X 440
हार्ले डेविडसन ने X 440 की तस्वीरें भी जारी की हैं। इसमें कंपनी के पुराने XR सीरीज रोडस्टर्स के कुछ स्टाइल एलिमेंट्स नजर आ रहे हैं। हार्ले डेविडसन एक्स 440 में गोल आकार का ऑल-एलईडी हेडलैंप और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स होंगे।
इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड डुअल शॉक एबिजॉर्बर होंगे। इसके अलावा दोनों छोर पर ड्युअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक Royal Enfield Meteor 350, Jawa Perak और Yezdi Roadster को टक्कर देगी।
दमदार होगा इंजन
कंपनी ने अभी तक X 440 के पावरट्रेन पर कोई जानकारी नहीं दी है।लेकिन इसमें 440cc , सिंगल सिलेंडर, एयर और ऑयस-कूल्ड इंजन मिल सकता है। यह लगभग 35bhp पावर और 40Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़े जाने की संभावना है।
जारी है प्री-बुकिंग
Harley Davidson X 440 की प्री-बुकिंग देश के चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू हो गई है। इसे 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख से कम होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें – कार या बाइक में ऐसे भराते हैं फ्यूल तो पड़ सकता है पछताना, जान लें ये 4 बातें