India News (इंडिया न्यूज), Bibek Pangeni Passes Away: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग नेपाली कपल बिबेक पंगेनी और उनकी पत्नी श्रीजना सुबेदी के बारे में तो जानते ही होंगे। अब नेपाल के इस प्रभावशाली कपल के बारे में एक दुखद खबर सामने आई है। बिबेक पंगेनी ने गुरुवार को कथित तौर पर अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि वे कैंसर से जंग हार गए।
सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक बिबेक का अमेरिका में निधन हो गया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद लोगों ने सृजना के सोशल मीडिया पोस्ट पर दुख जताते हुए कमेंट करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा लोग सृजना की बीमारी के दौरान उनके साथ रहने के लिए भी तारीफ कर रहे हैं। सृजना अपने पति की बीमारी के बारे में लगातार पोस्ट करती रहती थीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने कोई खबर शेयर नहीं की है।
बिबेक जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में खगोल विज्ञान में पीएचडी के छात्र थे, और 2022 में उन्हें थर्ड स्टेज ब्रेन कैंसर का पता लगा। बीमारी से काफी सालों का लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 19 दिसंबर को आखिरी सांस ली और दुनिया अलविदा कह गए। जिंदगी और मौत के इस जंग के दौरान, उनकी हमसफर श्रीजना हर कदम पर उनका ढाल बनकर खड़ी रहीं। श्रीजना का अपना पति के लिए हर कदम पर सपोर्ट रहा, कई लोगों ने ये भी कहा की आज के समय में लोग छोटी-छोटी बातों पर तलाक ले लेते हैं, और रिशता कत्म कर देते हैं। ऐसे में श्रीजना एक मिसाल हैं।
4 लाख की आबादी और एक भी मच्छर नहीं! वैज्ञानिकों के लिए पहेली बना ये देश
यूएस के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का कहना है की ग्लियोमा ट्यूमर का एक ग्रुप है। जो दिमाग के और रीढ़ की हड्डी में ग्लियाल कोशिकाओं में विकसित होता है। ग्लियाल कोशिकाएं केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में तंत्रिका कोशिकाओं को सहारा और सुरक्षा प्रदान करती हैं। वे उन्हें ठीक होने में भी मदद करती हैं। यह कैंसर कम-ग्रेड से लेकर उच्च-ग्रेड तक हो सकता है।
Vivek Ramaswamy: भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का…
pomegranate juice health benefits: मांसपेशियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो अनार के जूस का…
India News (इंडिया न्यूज), CG Wrather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दियों का असर लगातार महसूस किया जा…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी के तहत प्रदेश सरकार बुजुर्गों, विधवाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Shamli Police Encounter: शामली के झिंझाना में STF और बदमाशों के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले तीन दिनों से तेज धूप निकलने…