Heeraben Modi Health: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ की तबियत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें गुजरात के अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएमकी मां हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी जैसे ही पीएम मोदी को मिली खुद पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हुए और अब वो वहां पहुंच चुके हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी अपनी मां से अस्पताल में मुलाकात कर रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत स्थिर है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनपर हर मिनट नज़र रख रहे हैं, हॉस्पिटल में भर्ती होने के कुछ ही देर बाद अस्पताल की तरफ से एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि हीराबेन मोदी (100) की हालत स्थिर है. पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए गए थे.
पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जैसे ही सामने आयी देश के तमाम लोगों और नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा, “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है, मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…