Heeramandi First Look: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपने प्रोजेक्टस को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। शानदार फिल्मों के बाद अब वह वेब सीरीज की दुनिया में अपने कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद अब वह एक वेब सीरीज डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सीरिज का नाम ‘हीरामंडी’ है। नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस सीरिज का जब से ऐलान हुआ है। तभी से ‘हीरामंडी’ लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। आज इस सीरिज का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

रॉयल लुक में नजर आ रहीं सभी अभिनेत्रियां

सीरीज के मेकर्स ने आज दर्शकों को सरप्राइज देते हुए ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक वीडियो आउट कर दिया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सेगल और संजीदा शेख रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। इनका ये जबरदस्त लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फर्स्ट लुक सामने आने के बाद दर्शकों को अब बड़ी ही बेसब्री से वेब सीरिज का इंतजार है। आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावड़ी’ के बाद भंसाली की इस पहली सीरिज पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘हीरामंडी’

सोशल मीडिया पर ‘हीरामंडी’ की जबरदस्त चर्चा हो रही है। फैंस को सीरिज के फर्स्ट लुक ने क्रेजी कर दिया है। फर्स्ट लुक वीडियो की शुरुआत में संजय लीला भंसाली का नाम नजर आता है। जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और मनीषा कोइराला समेत सभी अभिनेत्रियों की झलक दिखाई देती है। पीले कलर के आउटफिट में सभी एक्ट्रेस रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वीडियो में यह भी लिखा है कि यह वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Also Read: Shiv Sena Crisis: उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ता जाएंगे घर-घर, चुनाव चिन्ह चोरी करने का लगाया आरोप