संबंधित खबरें
बस 600 रुपये में एक कपल ने किया ऐसा काम…दुनिया भर में हो रही है चर्चा, जान उड़ जाएंगे होश
पटना के खान सर की कैसे हुई ऐसी हालत, वीडियो देख कांप गई लोगों की रुह!
धरती छोड़िए…देखें मंगल ग्रह पर कैसा होता है सनसेट, NASA ने दिखाई ऐसी तस्वीर फटी रह गई लोगों की आखें
Video: भारतीय परिवार को दी गंदी गालियां, बच्चों से की ऐसी हरकत, विदेशी महिला का घटियापन देखकर खौल जाएगा खून
पहले प्यार के झांसे में फंसा प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया पहाड़ पर, फिर ऐसा घिनोना MMS बना कर दिया वायरल
भाई का शव टेक्सी पर टांग ले गई ये बहन…एंबुलेंस बुलाने तक के भी नहीं थे पैसे, क्या वाकई मर चुकी है इंसानियत?
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video : आज के समय में जहां सोशल मीडिया पर इंसानियत और आपसी भाईचारे को खत्म करने के लिए महजबी विडियो शेयर किया जाता है। जिससे समाज में हिंसा फैले और भाईचारा खत्म हो जाए। लेकिन इससे उलट सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लाखों मुसलमानों के बीच एक हिंदू युवक दिल्ली चाट का ठेला लगाकर अपने सामान की बिक्री करता नजर आ रहा है। खास बात ये है कि उस युवक के ठेले पर “ॐ” का चिन्ह भी बना हुआ है। इसके बावजुद लाखों मुसलमानों के बीच अपने सामान की बिक्री करता नजर आ रहा है। इस विडियो को देखने के बाद गंगा-जमुनी तहजीब को जीवंत कर दिया है।
दुनिया नफरतों की लास्ट स्टेज पर है
इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं…लाखों मुसलमानों के बीच एक गैर समुदाय का युवक “दिल्ली चाट” के नाम का ठेला लेकर पहुंच गया और बिना डरे बिना भेदभाव के अपना सामान बेच रहा है। किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
इसके बारे में आपके क्या विचार… pic.twitter.com/r3YINpt1zV
— Mrityunjay (@Mrityun30828138) November 5, 2024
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आसपास के सभी लोग उसके ठेले से सामान खरीदते हैं और दोस्ताना माहौल में उससे बातचीत करते हैं, तब यह साफ झलकता है कि आपसी सौहार्द और मोहब्बत ही असली ताकत है। इसके अलावा ठेले पर ॐ का चिन्ह होने के बाद भी किसी भी मुस्लिम को कोई आपत्ति नहीं है। जहां कुछ तत्व समाज में भेदभाव और नफरत का जहर घोलने की कोशिश करते हैं। तो वहीं समाज में ऐसे लोग भी हैं, जो नफरत का इलाज मोहब्बत से करते हैं। इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि जहां कुछ लोग समाज में भेदभाव पेदा करते हैं, तो वहीं कुछ लोग सामने आते हैं जो इन सभी नकारात्मकताओं से ऊपर उठकर एक दूसरे के प्रति प्रेम और आदर दिखाते हैं।
इस्लाम नहीं बल्कि ये धर्म होगा साल 2050 में दुनिया का शहंशाह…नाम सुनते ही रह जाएंगे हक्का-बक्का?
ये वीडियो उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो समाज में नफरत और भेदभाव फैलाने का काम करते हैं। ऐसे लोग भले ही कुछ देर के लिए माहौल बिगाड़ दें, लेकिन भारतीय समाज की यह एकता और प्यार का बंधन ही है जो हमेशा के लिए कायम रहेगा। ये वीडियो इस बात का प्रमाण है कि समाज में हर समुदाय एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्वक और सद्भाव से रह सकता है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहा का है।
इन देशों में नहीं मिलेंगे आपको भारतीय प्रवासी, आखरी वाले के बारे में जानकर हो जाएंगे दंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.