India News (इंडिया न्यूज़), Holi 2024, दिल्ली: गर्मियों का सबसे पसंदीदा त्योहार होली होता है। जिनका आगमन अब जल्दी होने वाला है। होली के त्यौहार के औपचारिक शुरुआत बरसाना से हो जाती है। इस त्यौहार में सदियों से हम एक दूसरे के साथ रंग खेलते हुए त्योहार को मानते हैं, लेकिन पुराने समय में ऑर्गेनिक रंगों का प्रयोग किया जाता था और आज के समय में केमिकल्स युक्त रंग आने लगे हैं। जो बालों और त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।

  • होली में रखें इन बातों का ध्यान
  • त्वचा से बालों का इस तरह रखें ख्याल
  • ट्राई करें ये ट्रिप्स

इस त्यौहार में बरते कुछ सावधानियां

होली पर खुद को और परिवार को आप इन चीजों की मदद से सुरक्षी रख सकते है।

छोटे बच्चो का रखे ध्यान

6 महीने से कम आयु के बच्चों को केमिकल युक्त रंगों से बचाए। उनके त्वचा काफी नाजुक होती है। जिससे केमिकल वाले रंग उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन आप अपने बच्चों को होली के त्यौहार में लाल चंदन का टीका जरुर लगा सकते हैं। Holi 2024

गोवा में Devara: Part I की शूटिंग हुई शुरू, तस्वीर में टीम पावर आई नजर

आंखो का रखे ख्याल

अक्सर होली खेलते समय आंखों की सुरक्षा करना काफी जरूरी होता है, क्योंकि चूक होने से आंखों को नुकसान हो सकता है। सुझाव है कि आप होली खेलते समय कांटेक्ट लांसेज का उपयोग न करें, क्योंकि इसके माध्यम से आपकी आंखों में रंग जमा हो सकता है। कॉन्टैक्ट लैंसेज के बजाय आप सनग्लासेस का उपयोग करें।

पहने इस तरह के कपड़े

होली खेलने के दौरान पूरे बाजू के कपड़े पहनें ताकि आपकी त्वचा सीधे तौर से रंगों के संपर्क में ना आए। इसके साथ ही आप मॉइश्चराइजर या नारियल का तेल भी अपने पूरे शरीर पर लगाए, ताकि आपके शरीर पर एक लेयर बने जिससे केमिकल वाले रंग आपकी त्वचा के अंदर ना जा सके। Holi 2024

ट्रिपल रोल में नजर आएंगे Kamal Haasan! 34 साल बाद एक्शन ड्रामा में मणिरत्नम के साथ करेंगे काम

त्वचा का रखें ऐसे ख्याल Holi 2024

अपनी त्वचा को बचाने के लिए कम से कम 20 मिनट पहले सनस्क्रीन को अप्लाई करें ताकि आपकी स्किन सनस्क्रीन को अच्छे से अब्जॉर्ब कर ले और केमिकल को स्क्रीन में जाने से रोक सके।

बालों में करपें ये इस्तेमाल

होली खेलने से पहले बालों में सीरम या फिर कंडीशनर जरूर लगाए ताकि गुलाल या फिर केमिकल वाले रंगों से आपके बालों को खराब होने से बचा सकें। इसके साथ ही सूरज की रोशनी की वजह से भी उन्हें नुकसान न पहुंचे। आजकल बाजारों में सनस्क्रीन के साथ हेयर क्रीम भी मिल जाती है। जो इस तरह की चीजों से आपकी स्किन और हेयर को प्रोटेक्ट करके रखती है।

India News Pushpak Launched Successfully: ISRO के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, आरएलवी वाहन Pushpak का सफलतापूर्वक किया लैंडिंग प्रयोग

नाखूनों को बचाना भी है जरूरी

होली के रंगों से अपने नाखूनों को बचाने के लिए आप उनसे नेल पॉलिश या फिर ट्रांसपेरेंट पॉलिश लगा सकते हैं, ताकि आपके नाखूनों के अंदर किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त रंग न जाए जिससे कलर पक्का ना हो। Holi 2024

नहाते समय इस बात का रखे ध्यान Holi 2024

नहाते समय अपने शरीर को लोफर या फिर वॉश क्लॉथ के साथ साफ करें ताकि आपके शरीर से सभी रंग निकल सके। यदि आपकी त्वचा में खुजली हो रही है तो दो चम्मच सिरका मिलाकर त्वचा पर जरूर लगाए इससे खुजली बंद हो जाएगी।

होली के अगले दिन करें ये काम Holi 2024

होली के अगले दिन अपने चेहरे को फिर से मुलायम बनाने के लिए दो चम्मच शहद, दही और हल्दी को मिलाकर चेहरे, बाजू और सभी अंगों पर लगाए, ताकि आपके रंग निकल सके। इस लेप को 20 मिनट तक अपनी त्वचा पर लगाए रखें और फिर साफ ठंडे पानी से धो दे। जिससे कि आपकी त्वचा फिर से मुलायम हो जाएगी। अपनी बालों की केयर करने के लिए आप एक चम्मच शुद्ध नारियल तेल और अरनी का तेल मिलाकर गर्म करें और बालों में लगा ले। कुछ समय तक बालों में रखने के बाद इसे धो दें।