Honor Pad X9 का इंडिया में धमाकेदार एंट्री, 15 हजार से भी सस्ता है ये टैबलेट, फीचर्स हैं कमाल
Honor Pad X9 Tablet Launched
India News (इंडिया न्यूज), Honor Pad X9, नई दिल्ली: क्या आप टैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं. तो आपके लिए आ गया है Honor Pad X9. जिसमें हैं शानदार फीचर्स। खबरों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मेकर कंपनी ऑनर एक बार फिर से भारत में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है।
ऑनर ने इस नए टैबलेट को एंटरटेनमेंट के को ध्यान में रखते हुए बनाया है. चलिए जानते हैं इसका दाम और काम.
Honor Pad X9 की कीमत
इस टैबलेट को प्रीमियम डिजाइन के साथ ग्राहकों के सामने पेश किया गया है। यहां के बाजार को देखते हुए ही कंपनी ने इसके दाम को रखा है। इस टैबलेट को आप ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं. आप अमेजन से 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने टैब को खरीदने पर एक फ्लिप कवर साथ में फ्री देने का ऑफर रखा है. इसकी प्री बुकिंग 2 अगस्त तक होगी। प्री बुकिंग अगर आप करते हैं तो यह टैबलेट 14,499 रुपये में आपको मिल जाएगा।
Honor Pad X9 के धमाकेदार फीचर्स
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस टैब को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। यूजर्स को इसमें 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगा। आपको यह स्पेस ग्रे कलर में मिल जाएगा। इसमें 11.5 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले नैरो बेजल्स के साथ आती है। कंपनी ने इसमें 6 स्पीकर दिए हैं मनोरंजन के लिए. जिससे आप मूवी देखते समय और म्यूजिक सुनते समय शानदार एक्सपीरियंस करेंगे.