ट्रेंडिंग न्यूज

उम्र कैद की सजा 14 से 20 साल में कैसे हो जाती है पूरी? आखिर इसे क्यों कहा जाता है ‘आजीवन कारावास’?

India News (इंडिया न्यूज), क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल के लिए ही होती है? और अगर इसका जवाब हैं है तो इसे आजीवन कारावास या आजीवन कारावास क्यों कहा जाता है? आजीवन कारावास की सजा पाए दोषी 14 से 20 साल में कैसे रिहा हो जाते हैं?

हो न हो आपने बॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा कि कोर्ट दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाती है। सजा के 14 साल बाद ही कैदी को रिहा किया जाता है। अगर यह सच है, तो 14 साल की सजा का क्या मतलब है? आम तौर पर लोगों की धारणा होती है कि आजीवन कारावास की सजा पाए दोषी 14 साल में रिहा हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

क्या है आजीवन कारावास का मतलब

यह जानकारी सही कर लें कि भारतीय कानून में 14 साल या 20 साल का कोई नियम नहीं है। कानून में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि आजीवन कारावास की सजा 14 साल होगी। यानी आजीवन कारावास का सीधा मतलब है आजीवन कारावास। जब किसी दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है, तो उसे आखिरी सांस तक जेल में रखा जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी 2012 में एक फैसले में साफ किया था कि आजीवन कारावास का मतलब आजीवन कारावास है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। कोर्ट ने इस मामले की आगे व्याख्या करने से इनकार कर दिया।

कश्मीर पर राज करने वाली हिंदू आबादी, रातों-रात कैसे बन गई मुस्लिम? हौलनाक दास्तां सुनकर कांप जाएगा कलेजा

तो 14 या 20 साल का नियम कहां से आया?

कोर्ट का काम सजा सुनाना है। सजा पर अमल राज्य सरकार करती है। सजा के किसी भी मामले में राज्य सरकार को कैदी की सजा माफ करने या कम करने का अधिकार है। आजीवन कारावास के मामले में राज्य सरकार अपने विवेक के अनुसार कैदी को 14 साल बाद रिहा कर सकती है। यानी अगर 14 साल बाद राज्य सरकार को लगता है कि कैदी में सुधार आ गया है, तो उसे रिहा किया जा सकता है। हालांकि, उसे कम से कम 14 साल जेल में रहना होगा। अब यह राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह आजीवन कारावास की सजा पाए अपराधी को 14 साल, 20 साल या फिर आखिरी सांस तक जेल में रखे। हालांकि, देशद्रोह और जघन्य अपराधों जैसे मामलों में सजा कम या माफ नहीं की जाती।

UP में बढ़ी कड़ाके की ठंड..कोहरे का जारी है सितम! इन जिलों में हो सकती है बारिश

क्या जेल में दिन और रात अलग-अलग गिने जाते हैं?

लोगों में जेल को लेकर एक और गलत धारणा है। आम धारणा यह है कि जेल की सजा में दिन और रात अलग-अलग गिने जाते हैं। यानी दिन और रात का मतलब पूरे दो दिन होता है। ऐसा नहीं है। कानून में कहीं भी ऐसा नहीं लिखा है कि दिन और रात अलग-अलग गिने जाएंगे। जेल में एक दिन का मतलब भी 24 घंटे होता है।

Deepak

दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।

Recent Posts

कश्मीर को लेकर एक बार फिर बौखलाया Pakistan, खुद कुछ नहीं कर पाए तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कंगाल पाक के पीएम ने की यह अपील

शरीफ ने कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपना पूर्ण नैतिक, राजनीतिक और…

6 minutes ago

अतीक अहमद को गोली मारने वाले युवकों को बताया ‘देवदूत’, महाकुंभ में इस बैनर ने मचाया बवाल

India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या…

23 minutes ago

MP में BJP के महामंत्री ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के पीछे छुपी गहरी साज़िश

India News (इंडिया न्यूज़),BJP Leader Suicide: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भाजपा नगर महामंत्री…

35 minutes ago