India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-12 फरवरी 2025 तक फ्रांस के दौरे पर थे। इस दौरान फ्रांस और भारत के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते और साझेदारियां हुईं। इस यात्रा ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत किया, खासकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), परमाणु ऊर्जा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में। इस यात्रा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच किसी चीज को लेकर डील हो रही है। इस वीडियो में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दिख रहे हैं। इसके अलावा फ्रांस के कई अधिकारी भी नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, जैसा कि मैंने पहले भी आपलोगों को बताया हमलोगों ने भारत में बहुत रिफॉर्म किया है। हमलोग आर्थिक सुविधा भी देना चाहते हैं। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति कहते हुए नजर आते हैं कि, आपकी प्राथमिकता रोजगार पैदा करना है। इस पर पीएम मोदी ने कहा, हम भारत में चिप का निर्माण करना चाहते हैं। तभी मैक्रों कहते हैं कि आप भारत की उत्पादक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। कंटेनर के लिए हमारे पास शिप ब्रेकिंग यार्ड है, जिससे काफी अच्छी रॉ मैटीरियल मिल सकती है। कंटेनर का निर्माण करना चाहते हैं।
समझौते पर हो रही चर्चा
चीन और अमेरिका को लेकर रिपोर्टर कोई सवाल पूछते हैं तो इसपर पीएम मोदी कहते हैं कि, जैसे ही मुझे जानकारी मिलेगी तो मैं देखूंगा इसपर क्या किया जा सकता है। इस वीडियो से आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि, दोनों देशों के बीच किसी चीज को लेकर समझौता हो रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच समझौते पर डिस्कसन हो रहा है। इस दौरान मैक्रों कनेक्टिविटी और बिजली उपलब्धता को लेकर अपनी बात रख रहे हैं।आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं कि, भारत किसी भी देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर अपने उसूलों पर करता है।