India News (इंडिया न्यूज), S-400 Air Defense System: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत पर कई मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। इन सभी को भारत के एस-400 सुदर्शन चक्र ने नाकाम कर दिया था। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 8 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत पर करीब 300 से 400 मिसाइलें दागीं, लेकिन ज्यादातर मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने बीच में ही रोककर रास्ते में ही नष्ट कर दिया। करीब तीन दिनों तक चले इस युद्ध के बाद रूस निर्मित एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की चर्चा काफी बढ़ गई है और लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।
बता दें, साल 2018 में भारत ने रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की 5 स्क्वाड्रन के लिए करीब 35,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान और चीन से संभावित खतरे को देखते हुए दोनों सीमाओं पर इस एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात किया था। आइए जानते हैं एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में और इससे मिसाइल दागने में कितना खर्च आता है।
S-400 Air Defense System
एस-400 रूस में बना एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे दुनिया के सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस में से एक माना जाता है। यह एक ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसका रडार 600 किलोमीटर तक की रेंज में करीब 300 टारगेट को ट्रैक कर सकता है और 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन की मिसाइलों को मार गिरा सकता है। यह सिस्टम एक बार में 72 मिसाइलें दाग सकता है और यह माइनस 50 से 70 डिग्री में भी काम करने में सक्षम है। एस-400 में चार तरह की मिसाइलें हैं, जिनकी रेंज 40, 100, 200 और 400 किलोमीटर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, S-400 मिसाइल सिस्टम की सबसे महंगी मिसाइल 40N6E है, जो 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन की मिसाइलों को मार गिरा सकती है। इस रेंज की मिसाइलों की कीमत करीब 1-2 मिलियन डॉलर हो सकती है। इसके अलावा इसमें अलग-अलग तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल होता है, जिनकी कीमत 3 लाख डॉलर से लेकर 1 मिलियन तक हो सकती है।