India News (इंडिया न्यूज), Husband kill his Wife: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल ही होता रहता है। सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है ज्याहा पर कुछ डालते है वह मिनटों में वायरल हो जाता है। इस युग में सोशल मीडिया कई लोगों के लिए जीने का साधन भी है। साथ ही ये सोशल मीडिया कई बार जान का दुश्मन भी बन जाता है। एक साल पहले इसी सोशल मीडिया की वजह से एक हत्या हुई थी। और संयोग से इसी सोशल मीडिया की बदौलत पुलिस को उस केस को सुलझाने में सफलता भी मिली।
यह घटना है 29 अप्रैल 2023 की जब दिन का समय था और सुमा बेगम अपने बॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। दोनों एक-दूसरे की बातों में इतने खो गए कि दोनों को पता ही नहीं चला कि उनके आस-पास क्या चल रहा है। तभी अचानक सुमा को अपनी गर्दन पर कुछ दबाव महसूस होता है और उसकी आंखें चौड़ी हो जाती हैं। चेहरे की सारी नसें कस जाती हैं और उसका दम घुटने लगता है। वह अपने हाथ-पैर पटकती है लेकिन वह उस छोर तक नहीं पहुंच पाती जहां से वह अपनी गर्दन पर दबाव कम कर सके। थोड़ी देर बाद उसके हाथ-पैर ढीले हो जाते हैं। उसकी आंखें खुली थीं, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं।
उसका फोन लगातार बजे जा रहा था, वही दूसरी ओर कॉल पर सुमा का बॉयफ्रेंड आरोपी से उसको छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रहा था। लेकिन एक बार जब सुमा की गर्दन कसी गई, तो वह तभी ढीली हुई जब सुमा की सांसें थम गईं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर वह कौन था जिसने सुमा को उसके ही प्रेमी के सामने गला घोंटकर मार डाला। यह हत्यारा कोई और नहीं बल्कि खुद सुमा बेगम का पति अमीनन रहमान था। सुमा बेगम की गर्दन को तार से घोंटने के बाद उसने उसके प्रेमी को धमकी दी कि अब अगला कदम वही है। इसके बाद रहमान ने जिस तरह सुमा के शव को ठिकाने लगाया, वह और भी चौंकाने वाला निकला। रहमान ने सुमा के शव को सूटकेस में पैक किया और घर के पास बहने वाली नदी की तेज धारा में फेंक दिया।
एक साल पहले यह हत्या ईस्ट लंदन में हुई हत्या के बाद रहमान ने अपना अपराध छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह खुद को कानून की गिरफ्त में आने से नहीं बचा सका। आखिरकार पुलिस रहमान को ढूंढ़कर कानून के हवाले कर देती है और कानून रहमान को अपनी पत्नी की हत्या के लिए 22 साल की सजा सुनाता है।
दोनों की मुलाकात 2019 में सुमा ने शेफ अमीनन रहमान से शादी की। दोनों की उम्र में काफी अंतर था। हालांकि, यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था, इसलिए सुमा ने कभी इस पर आपत्ति नहीं जताई। पेशे से शेफ अमीनन फिर लंदन चले गए क्योंकि उन्हें यहां एक बड़े रेस्टोरेंट में शेफ की नौकरी मिल गई थी। शादी के बाद उनकी जिंदगी खुशी-खुशी चल रही थी। उसके दो बच्चे थे, जिनकी देखभाल में अब सुमा अपना ज़्यादातर समय बिताती थी। इस बीच, सुमा को अपने खाली समय में टिक टॉक देखना पसंद था। और यहीं से उसकी ज़िंदगी ने एक नया मोड़ लिया।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar news: बिहार उपचुनाव में 3 विधानसभा सीट गंवाने के बाद…
Sunny Leone: सीन की शूटिंग के बाद, वह लगभग 30 मिनट तक रोती रहीं।
Why Foam Come Out From Soap: आपने देखा होगा कि कपड़े धोते वक्त, नहाते समय…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…
India Richest Village: आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे…
Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…