India News (इंडिया न्यूज), Muslim Voters Viral Video : महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस समय महायुति और महाविकास अघाड़ी आमने-सामने हैं। दोनों ने जनता को लुभाने के लिए घोषणापत्र जारी कर दिए हैं। जहां एक तरफ बीजेपी अपने सहयोगी महायुति के सहारे महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर विवाद की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सभी से विधानसभा चुनाव में किसे वोट देना है, इस बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। इन लोगों का जवाब सुनकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।
बीजेपी के प्रति नफरत
वीडियो में आप देखेंगे कि एंकर मुस्लिम व्यक्ति से पूछता है कि क्या आपको लाड़ली बहन योजना का लाभ मिल रहा है, इसके जवाब में व्यक्ति कहता है कि हमें लाड़ली बहन योजना का लाभ मिल रहा है। मेरी पत्नी को साढ़े 7 हजार रुपए मिले हैं। मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिला है। मेरे खाते में घर बनाने के लिए दो लाख रुपए आए हैं। मेरे मोहल्ले और आस-पास 3-4 घर बन चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि वोट किसे देंगे तो उस मुस्लिम शख्स ने कहा कि हम वोट तो देंगे लेकिन महाविकास अघाड़ी को। बुजुर्ग शख्स ने कहा कि ये योजनाएं सरकार की हैं तो इसके लिए हम मोदी को क्यों वोट दें। इस दौरान एक मुस्लिम महिला कहती है कि उसे पैसे तो मिल रहे हैं लेकिन वोट राहुल को देंगे। वहीं, दूसरे मुस्लिम युवकों ने कहा कि राहुल आप आगे बढ़िए, सारे मोमिन आपके साथ हैं।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने हैं चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। फिलहाल राज्य में महायुति यानी बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी अजित पवार गुट की सरकार है। यहां 20 नवंबर को चुनाव होने हैं और 23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी सभी पार्टियां मुस्लिम वोट बैंक को अपनी तरफ लाना चाहती हैं। लेकिन बीजेपी की हिंदुत्व छवि के कारण मुस्लिम समुदाय कांग्रेस और उसके सहयोगियों को पसंद कर रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी मुस्लिम समुदाय महाविकास अघाड़ी को वोट देने की बात कर रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय किसका साथ देता है।