इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Cloud Storage): जब से कैमरे वाले स्मार्टफोन आया हैं, हम अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी याद को तस्वीर में कैद कर लेते हैं, लेकिन हर तस्वीर को डिवाइस में स्टोर करके रखना मुश्किल काम है. खासकर तब जब आपके फोन की स्टोरेज कम हो. अगर आप बिना स्टोरेज गंवाए अपने फोन में हर फोटो को संभालकर रखना चाहते हैं, तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनकों फोन में डाउनलोड करके आप स्टोरेज बचा सकते हैं.
ड्रॉपबॉक्स
ड्रॉपबॉक्स ऐप में आपको कैमरा अपलोड और स्क्रीनशॉट बैकअप जैसे फीचर्स मिलते हैं. एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ड्रॉपबॉक्स क्लाउड स्टोरेज मौजूद है, इसके अलावा आप dropbox.com के जरिए इसका इस्तेमाल ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इस ऐप में आपको 2 जीबी मुफ्त स्टोरेज मिलती है.
गूगल फोटोज
तस्वीरों को ऑनलाइन सेव करने का बेहद ही पॉपुलर तरीका है, गूगल फोटोज. यह ऐप आपको 16 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन तक की अनलिमिटेड तस्वीरों का बैकअप देता है, वो भी बिल्कुल फ्री एंड्रॉयड और आईओएस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आसानी से सीधे photos. google.com के जरिए वेब पर जा सकते हैं. तस्वीरों के अलावा गूगल फोटो ऐप का इस्तेमाल आप अनलिमिटेड 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले वीडियो को सेव करने के लिए कर सकते हैं. गूगल फोटोज ऐप हाल ही में अपडेट हुआ था, जिसके बाद इस ऐप में मैनुअल फेस टैगिंग और प्राइवेट मैसेजिंग फीचर जुड़ गया.
आई क्लाउड
जो लोग आईफोन या फिर आईपैड यूजर हैं, उनके लिए आई क्लाउड बेस्ट ऑप्शन है. ऐप्पल फोन में आईक्लाउड के जरिए आपको 5 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज मिलता है, जिसमें आप फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने आईपैड में भी आईक्लाउड फोटोज फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read: अशनीर का बड़ा खुलासा,अनुष्का-विराट दोनों को रिजेक्ट कर चुके हैं ,बोले- मुझे कौन सा…