इंडिया न्यूज़: (Salman Khan New Song) भाईजान सलमान खान की फिल्म हो या गाने हर कोई उनका दीवाना हो जाता है और हाल फिलहाल कि सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसको लेकर उनका परिवार बहुत चिंता में है और उनकी सुरक्षा को भी दुगना कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस भी उनके घर के बाहर लगातार पहरा दे रही है लेकिन फिर भी सलमान अपने काम में लगातार लगे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी कि नए गाने का टीजर रिलीज किया है।
सलमान खान ने अपनी सोशल मीडिया पर टीजर को पोस्ट करते हुए लिखा “फॉल इन लव विद फॉलिंग इन लव #JeeRaheTheHum आउट टुमारो” बता दें कि सलमान का यह गाना मंगलवार यानी कि आज रिलीज होने वाला है। इसके अंदर सलमान का लुक बेहद ही अलग और अनोखा नजर आ रहा है।
‘फॉलिंग इन लव’ से पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दो गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं। जिसमें से एक ‘नयो लगदा’ और दूसरा ‘बिल्ली बिल्ली’ है।
इन दोनों गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसके साथ ही आपको पता दे इस फिल्म को डायरेक्टर फरहाद सामजी डायरेक्टर कर रहे हैं और इसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े लीट रोल में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह, भूमिका चावला, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, वैशाली भटनागर और अभिमन्यु सिंह भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
सलमान के गाने के टीजर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की कुछ समय बाद ही फौंस की कॉमेंट्स की बारिश आना शुरू हो गई। जिसमें एक यूजर ने लिखा ‘लव यू भाई’ इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा ‘यह है भाई का जलवा’ वही एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ‘भाई रहम करो’ इसके साथ ही एक और लिखा ‘सलमान खान के आगे कभी भी कोई नहीं टिक सकता’
ये भी पढ़े: रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आएगी तेजस्वी प्रकाश, मराठी सिनमा में तेजस्वी का डेब्यू
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…