India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में संगम तट पर मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं। 30 लोगों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में चल रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे तक करीब 2.78 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत से अब तक करीब 19.94 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इलाहाबाद की वसीउल्लाह मस्जिद के इमाम साहब महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को रौशन बाग पार्क में पानी और खाना बांटते हुए नजर आ रहे हैं। 

वीडियो हो रहा वायरल

आपको बता दें कि, वायरल हो रहे इस वीडियो में मस्जिद के इमाम साहब महाकुंभ में आए श्रद्धालु जोकि, रौशन बाग पार्क में ठहरे हुए हैं, उन्हें पानी की बोतलें और खाने की चीजें बांटते हुए नजर आ रहे हैं। 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। तो वहीं, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों की भीड़ जमा हो गई थी, संगम नोज के करीब अधिकतर श्रद्धालु गंगा स्नान करना चाहते हैं, इसलिए करीब 1 से 2 बजे रात को श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर संगम नोज के पास गिर गए जिसमें अब तक 30 लोगों की मौत और 90 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

क्लासरूम में रचाई शादी, कम उम्र के छात्र ने अपनी टीचर की मांग में भरा सिंदूर, Video वायरल होने पर मिली ऐसी सजा

लोगों ने किए कमेंट्स

खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 8 हजार व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा 990 लोगों ने इसे लाइक भी किया है। तो वहीं, इस पर कई कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। समाज में फैले नफरतों के दौर में ऐसे वीडियो एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया कि, वहां सीसीटीवी तो लगे हैं ना, पता नहीं कैसा खाना खिला रहे होंगे। तो वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, हम तो शुरू से ही अमन चैन से रह रहे थे पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने हमारी एकता को खंडित करने लगे वो भी अपने निजी फायदे के लिए।

‘तुम मुझे जहर लगती हो…’, इस हसीना के लिए Karan Veer Mehra ने कह दी ऐसी बात, फैंस बोले- बस यही देखना था