ट्रेंडिंग न्यूज

डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ गया बाइक सवार, गाड़ी की बोनट पर जा टपका,एक्सीडेंट का वीडियो देख लोगों ने सोशल मीडिया पर काट दी मौज

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान होने के साथ-साथ हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। यह वीडियो “जहांगीर चौक फ्लाईओवर” के पास का बताया जा रहा है और इसे X अकाउंट ‘@Jeriah__’ पर अपलोड किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्कूटर सवार तेज़ी से अपनी गाड़ी चला रहा होता है। अचानक, स्कूटर डिवाइडर से टकरा जाता है और हवा में उड़ता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद, वह सामने से आ रहे लोडर से टकराता है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि स्कूटर सवार बिना किसी चोट के लोडर के बोनट पर सुरक्षित लैंड कर जाता है। यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए हैं क्योंकि आमतौर पर इस तरह के हादसों में लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, लेकिन इस घटना में स्कूटर सवार को कोई नुकसान नहीं हुआ।

सोशल मीडिया पर लोगों ने ले डाले मजे

अब तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 9,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह की मजेदार और फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई लकी था, बोनट पर गया, नीचे नहीं।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “2025 में फ्लाइंग कार्स आएंगी, लेकिन फिलहाल हमारे पास फ्लाइंग स्कूटर है।” कुछ और यूजर्स ने वीडियो को लेकर कमेंट किया, “एक सेकंड के लिए भाई को लगा कि वो बिल्ली है” यानी हवा में उड़ते हुए उसे समझ में ही नहीं आया कि क्या हो रहा है। वहीं, एक और यूजर ने कहा, “इंडिया बिगिनर्स के लिए नहीं है,” यह कहकर उन्होंने भारतीय सड़कों पर ट्रैफिक और ड्राइविंग के अनूठे अंदाज पर मजाक किया।

अखिलेश यादव और डिंपल भाभी की शादी से मुलायम सिंह ने फेरा था मुंह, इंटर कास्ट मैरिज में हीरो बने थे ये 2 फैमिली मेंबर

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो

यूजर्स इस वीडियो को लेकर लगातार फनी कमेंट्स और मीम्स बना रहे हैं। कुछ ने तो इसे “स्कूटर वाले सुपरहीरो” की तरह भी डिफाइन किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से स्कूटर सवार की किस्मत पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि ऐसे हादसों में आमतौर पर गंभीर परिणाम होते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके चलते यह वीडियो लोगों के लिए हंसी का कारण बन गया है और हर तरफ चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

National Cinema Day पर दर्शकों को मिली बड़ी खुशखबरी, केवल 99 रुपये में सिनेमाघरों में देख सकते हैं ये 8 सुपरहिट फिल्में

Deepak

दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।

Recent Posts

वाह दीदी वाह! फटा नोट चलाने की निकाली ऐसी तरकीब, सिर के बाल नोंच लेंगे वीडियो देखने वाले

Viral Video: फटा नोट चलाने की निकाली ऐसी तरकीब सिर के बाल नोंच लेंगे वीडियो…

10 minutes ago

भीषण शीतलहर की चपेट में भरतपुर, आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा

India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur Weather: भरतपुर जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। आपको…

14 minutes ago

ट्रेन में सफर करते वक्त मां-बाप से बिछड़ा बच्चा, रेलवे पुलिस ने ऐसे पहुंचाया घर

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: राजनांदगांव में एक बच्चा ट्रेन यात्रा के दौरान अपनी…

24 minutes ago