India News (इंडिया न्यूज), Amritsar-Katihar Express Viral Video : अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस में एक यात्री द्वारा कथित तौर पर शराब के नशे में टीटीई पर हमला करने के बाद टिकट परीक्षक और कोच अटेंडेंट द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। ट्रक चालक शेख ताजुद्दीन बुधवार को बिहार के सीवान से नई दिल्ली जा रहा था, तभी यह घटना हुई। यात्रियों के अनुसार, उसने एम2 कोच में दो कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो के साथ शराब पी थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शराब के नशे में उसने महिला यात्रियों के साथ बदसलूकी की।
मामला तब और बिगड़ गया जब ताजुद्दीन ने चौहान और बीच-बचाव करने आए यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) राजेश कुमार पर कथित तौर पर हमला कर दिया।
वायरल हुए वीडियो में टीटीई और कोच अटेंडेंट यात्री को लात-घूंसों से पीटते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में टीटीई यात्री को फर्श पर गिराता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि अटेंडेंट चौहान डिब्बे के गेट के पास बेल्ट से उसकी पिटाई कर रहा है। सहयात्री धीरज यादव ने पुलिस को बताया कि कोच अटेंडेंट ने यात्री से पैसे लिए और उनकी शराब पार्टी में शामिल हो गया। यादव ने कहा, “कोच अटेंडेंट ने यात्री से पैसे लिए और सीट पर पैग बनाए।
धक्का दिया, बाल नोचे, जमकर चले लात-घूंसे, Delhi Metro में एक सीट के लिए बिल्लियों की तरह लड़ी लड़कियां
शराब पीने के बाद यात्री ने बदतमीजी की और अटेंडेंट ने टीटीई को बुलाया। इस दौरान यात्री ने टीटीई को थप्पड़ मार दिया।” सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत यात्री को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में उतारकर टीटीई को हिरासत में ले लिया। कोच अटेंडेंट चौहान उस समय तक भाग चुका था और ट्रेन में नहीं मिला। यात्री की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों अटेंडेंट और टिकट परीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रेलवे ने टीटीई राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है और उन्हें लखनऊ स्थित मंडल मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों अटेंडेंट को भी निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों ने भी नशे में धुत व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले का संज्ञान लेते हुए रेलवे ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए कोच में सवार यात्रियों के मोबाइल नंबर हासिल किए जा रहे हैं।
भारत का रहस्यमयी गांव, जहां कोई नहीं लेता किसी का नाम, एक दूसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं लोग
India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर स्थित IT और बीपीओ कंपनी टास्कस में बुधवार रात…
India News (इंडिया न्यूज), Medical Board in MP: मध्य प्रदेश सरकार जल्द मेडिकल बोर्ड को…
India News (इंडिया न्यूज), REET 2025: राजस्थान में 2025 में आयोजित होने वाली रीट एग्जाम…
Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Dating: हाल ही में आरजे मह-वश के साथ युजवेंद्र की क्रिसमस…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में महिलाओं के नाम कम…