India News (इंडिया न्यूज), Betul Accident Viral Video: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, मध्यप्रदेश के बैतूल में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक कार का पिछला पहिया 4 वर्षीय बच्चे के ऊपर से गुजर गया। लेकिन हैरानी और गनीमत रही कि बच्चा बच गया, उसे मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि, ये मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड का है, जहां बुधवार दोपहर अयांश यादव नाम का 4 वर्षीय बच्चा सड़क पर साइकिल चला रहा था। वहां से एक कार गुजरती है और उसका पिछला पहिया बच्चे के ऊपर से गुजर जाता है।

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि पहले कार पीछे हटती है और रुकती है। इसके बाद अयांश यादव नाम का बच्चा सड़क पर साइकिल पर बैठा नजर आता है। वहीं, एक महिला दो बच्चों के साथ इस बच्चे से बात करती नजर आती है और आकर कार में बैठ जाती है। थोड़ी देर बाद कार आगे बढ़ जाती है और कार के जाने के बाद दिखता है कि अयांश कार के नीचे आ गया और फिर उठकर बैठ गया और एक महिला उसे उठाकर ले जा रही है। 

धर्म के खिलाफ थे भारत के प्रधानमंत्री, जानिए फिर क्यों कराया इतने लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप?

बच्चे की मां ने कही ये बात

इस घटना के बारे में बच्चे की मां पुष्पलता यादव का कहना है कि बच्चा सड़क पर साइकिल चला रहा था और साइकिल फिसलने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही थी। कार चालक ने भी बच्चे को देख लिया। भगवान का शुक्र है कि बच्चा बच गया। घटना के बाद बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया और उसकी मेडिकल जांच कराई गई। बच्चे के पैर में चोट लगी है। बच्चे की पैंट पर भी कार के पहिये के निशान हैं। मामला गंभीर होने के कारण तुरंत एफआईआर दर्ज कराई गई। सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर कार की पहचान हो गई है।

दुबककर बैठे थे हिजबुल्लाह के आतंकी, फिर इजरायली सैनिकों पर किया ताबड़तोड़ हमला, अब नेतन्याहू देंगे ऐसी सजा कांप उठेंगी रूहें