होम / IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया 10 साल से यहां नहीं हारी है वनडे, सीरीज कब्जाने पर होगी नजर

IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया 10 साल से यहां नहीं हारी है वनडे, सीरीज कब्जाने पर होगी नजर

Sailesh Chandra • LAST UPDATED : March 18, 2023, 2:21 pm IST

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 19 मार्च को विशाखापट्टनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वाइजैग में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारतीय टीम यहां आखिरी बार 2013 में वनडे मुकाबला हारी थी। खास बात यह है कि वह हार इस मैदान पर टीम इंडिया की एकमात्र हार थी। वहीं, इस मैच में फिर से सभी की नजरें केएल राहुल और रविंद्र जडेजा पर होंगी। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी टीम में वापसी करेंगे जो मुंबई में पहला मैच नहीं खेल पाये थे। भारत ने वानखेडे स्टेडियम में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था। इस मैच में राहुल ने नाबाद 75 रन की संयमित पारी खेली थी। वह बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के दौरान फॉर्म हासिल करने में जूझते दिखे थे जिससे उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।

भारत कर रहा है वनडे विश्व कप की मेजबानी

जडेजा भी घुटने की चोट और फिर हुई सर्जरी के कारण करीब आठ महीने के बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने वानखेडे में नाबाद 45 रन बनाये थे। उन्होंने साथ ही कसी गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर दो विकेट झटके जिससे प्लेयर ऑफ द मैच बने। भारत इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और फॉर्म में चल रहे राहुल और पूरी तरह से फिट जडेजा टीम के लिये महत्वपूर्ण होंगे। तीन मैचों की यह श्रृंखला चयनकर्ताओं को इन दोनों की प्रगति का आकलन करने में मदद करेगी।

रोहित शर्मा की वापसी से शीर्ष क्रम मजबूत होगा

वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत से श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। साथ हीं बल्लेबाजी में भी सुधार करना चाहेगी क्योंकि एक समय टीम ने 39 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे। बाद में स्कोर पांच विकेट पर 83 रन हो गया था जिसके बाद राहुल और जडेजा ने मिलकर मेजबान टीम को 61 गेंद रहते जीत दिलायी थी। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से निश्चित रूप से शीर्ष क्रम मजबूत होगा जो आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की रफ्तार और वैरिएशन के आगे पस्त हो गया था।

स्टार्क ने झटके थे तीन विकेट

मार्कस स्टोइनिस ने इशान किशन को तीन रन पर आउट कर दिया था। फिर स्टार्क ने तीन विकेट झटक लिये थे। इससे भारत काफी दबाव में आ गया था। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जल्दी पवेलियन लौट गये थे। भारतीय बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कभी कभार परेशानी में दिख रहे थे। बचे हुए दो मैचों में स्टार्क का सामना करने से उन्हें घरेलू परिस्थितियों में अच्छा अभ्यास होगा। क्योंकि ध्यान अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिये तैयारियां करने पर लगा होगा।

रोहित करेंगे पारी का आगाज

रोहित पारी का आगाज करेंगे जिससे किशन को नियमित कप्तान के लिये जगह बनानी होगी। कोहली और गिल के पहले वनडे में कम स्कोर बनाने को लेकर ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है लेकिन सूर्यकुमार यादव 50 ओवर के प्रारूप में अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं जो चिंता का कारण बन सकता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में विस्फोटकीय बल्लेबाजी के लिये मशहूर सूर्यकुमार अब भी वनडे में वैसी ख्याति अर्जित नहीं कर पाये हैं। इस साल सभी पांच वनडे में वह अर्धशतक नहीं जड़ पाये हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने मुंबई में शानदार प्रदर्शन किया

श्रेयस अय्यर की वापसी के लिये कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है। भारत चौथे नंबर के लिये सूर्यकुमार पर बरकरार रहेगा। भारत के गेंदबाजों ने मुंबई में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी की। लेकिन कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव प्रभावित नहीं कर सके। हालांकि टीम प्रबंधन के गेंदबाजी लाइन अप में छेड़छाड़ करने की उम्मीद नहीं है जिसमें हार्दिक पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभायेंगे।

वनडे में आंधी के साथ बारिश की भविष्यवाणी

दूसरे वनडे के लिये मौसम की भविष्यवाणी आंधी के साथ बारिश की है। मतलब दोनों टीमों के तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया भी श्रृंखला के दौरान अलग संयोजन आजमाने की कोशिश करेगा। शुक्रवार को वे चार आलराउंडर – मिशेल मार्श, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल – के साथ उतरे थे। इससे वे भारत को ज्यादा परेशान नहीं कर सके थे जो कप्तान स्टीव स्मिथ के लिये चिंता की बात होगी।

टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शारदुल ठाकुर , अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा

Also Read

लेटेस्ट खबरें

Delhi liquor policy case: अरविंद केजरीवाल क्यों खा रहे रोजाना आम, आलू पराठा? ईडी ने कोर्ट में लगाया यह बड़ा आरोप
Lok Sabha Election: बड़ी कठिन है डगर इलेक्शन की…, वीडियो में देखें कैसे पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हमारे इलेक्शन वारियर्स- Indianews
Shilpa Shetty-Raj Kundra के जुहू फ्लैट से ED ने 97 करोड़ रूपये की जब्त की संपत्ति, धोखाधड़ी से संबंधित है मामला -Indianews
Telangana: छात्रों के भगवा पोशाक पहनने पर प्रिंसिपल ने लगाई डांट, तो हुआ कुछ ऐसा हो जाएंगे हैरान-Indianews
TMKOC फेम एक्ट्रेस Jennifer Mistry पर टूटा दुखों का पहाड़, छोटी बहन डिंपल का 45 साल की उम्र में हुआ निधन -Indianews
Aamir के बाद डीपफेक का शिकार हुए Ranveer Singh, मोदी सरकार को कोसते हुए वीडियो वायरल -Indianews
Lok Sabha Election 2024: मॉक ड्रिल में सिर्फ बीजेपी को मिल रहे वोट, हंगामे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिए ईवीएम जांच के आदेश