इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs PAK ICC T20 World Cup 2021: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के अभियान के शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। मैच से पहले हुए टॉस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। यह महामुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का इतिहास शानदार IND vs PAK ICC T20 World Cup 2021
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम को आज तक पाकिस्तान से हार नहीं मिली है। भारत के इस शानदार इतिहास को देखते हुए विराट कोहली पर इसे कायम रखने की जिम्मेदारी होगी, दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस बार अपने खराब इतिहास को बदलते हुए आज का महामुकाबला जीतना चाहेंगे। भारत ने आज के मुकाबले से पहले पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के पिछले पांचों मैचों में करारी शिकस्त दी है।
भारतीय टीम ज्यादा मजबूत IND vs PAK ICC T20 World Cup 2021
टीम इंडिया अपने विरोधी पाकिस्तान के मुकाबले मजबूत स्थिति में दिख रही है। यूएई के मौसम में भारतीय खिलाड़ियों ने आइपीएल 2021 में हिस्सा लिया था जिसका फायदा भी टीम को मिलेगा। भारतीय टीम की बात करें तो टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी सबकुछ परफेक्ट दिख रही है। टीम में शामिल किए गए मेंटर धौनी की रणनीति भी भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी।
Connect With Us: Twitter Facebook