इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Rishabh Pant): कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए ऋषभ पंत को भारतीय टीम ने मंगलवार को एक प्यारा सा मैसेज दिया है. बीसीसीआई ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत के लिए खास मैसेज दे रहे है, साथ ही उनके जल्द ठीक होने की शुभकामानाएं भी कर रहे हैं.
हेड कोच राहुल द्रविड़
इस वीडियो में सबसे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ दिखाई देते हैं. “उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे. पिछले एक साल के दौरान मुझे भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की कुछ बेहतरीन पारियों को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और ये पारियां आपने खेलीं. जब भी हम मुश्किल में फंसे आपने बाहर निकाला और मुझे पता है कि आपका इरादा कितना मजबूत है. आपके अंदर मुश्किलों से बाहर निकलने का जज्बा है और इस चुनौती से भी आप पार पा लेंगे. हम आपके जल्द वापसी की कामना करते हैं.”
हार्दिक पांड्या
मैं आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. आप एक फाइटर हैं. मुझे पता है कि चीजें उस तरह की नहीं हैं लेकिन आप उस तरह के इंसान हैं जो हर एक चुनौती से पार पाते हुए वापसी करेंगे. मेरा प्यार और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं. पूरी टीम और पूरा देश आपके साथ है.
सूर्यकुमार यादव
मैं आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं और आपकी कमी यहां पर काफी खल रही है. मुझे पता है कि आप जल्द वापसी करेंगे.
इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी पंत के लिए दुआएं की हैं. बीसीसीआई का यह ट्वीट वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
30 दिसंबर को पंत हुए थे घायल
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत विगत 30 दिसंबर को सड़क हादसे के शिकार हो गए थे. इस हादसे में उनकी गाड़ी पूरी तरीके से जल कर खाक हो गई थी. हालांकि वहा उपस्थित एक हरियाणा परिवहन विभाग के चालक और परिचालक ने पंत को अस्पताल पहुंचाया था. वही पंत के का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार पंत की तबीयत की जानकारी ले रहे हैं.
Also Read: ओडिशा में 15 दिनों में तीसरे रशियन नागरिक की मौत