India News (इंडिया न्यूज़), Independence Day 2024: आज पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस खुशी का जश्न मना रहा है। बच्चे हों या बूढ़े, हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है। इस खास मौके पर सिनेमा जगत के कई सितारों ने देशवासियों को इस दिन की बधाई दी है।
इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने तिरंगे की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारा दिल गर्व से ऊंचा रहे। हमारी स्वतंत्रता को नमन। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।”
अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल (Sham Kaushal) ने भी इंस्टाग्राम के जरिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में झंडे की वीडियो लगाकर नीचे कैप्शन में लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद।”
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसकी कुछ झलकियां शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है।
अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्र आज, 15 अगस्त को गर्व से हमारी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस खुशी के अवसर पर, मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं!”
Sona Dey का MMS वीडियो लीक होने पर मचा बवाल, सामने आकर सच्चाई का किया खुलासा – India News
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी तिरंगा झंडा लहराते हुए फोटो शेयर की।
इस मौके पर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो मैसेज जारी किया। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आज की स्वतंत्रता के लिए, हमारे बीते हुए कल में बहुत सारे जाने पहचाने और बहुत सारे अनजान लोगों का बलिदान है, त्याग है। उन्हें याद रखना बहुत जरूरी है।जय हिन्द। जय भारत!”