India News (इंडिया न्यूज़), Indian Idol S14, दिल्ली: इंडियन आइडल 14 को अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। ऑडिशन राउंड के बाद जल्द सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में थिएटर राउंड की शुरुआत होगी। इस साल विशाल डडलानी के साथ इंडियन आइडल में 2 और नए जज आ गए हैं। दिग्गज गायक कुमार सानु और श्रेया घोषाल, विशाल के साथ मिलकर इस शो को जज कर रहे हैं। रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 को अब अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं।
दो हफ्ते पहले आए इस शो के जज कुमार सानु, विशाल डडलानी और श्रेया घोषाल ने ऑडिशन राउंड में अपनी सिंगिंग का कमाल दिखाने वाले कंटेस्टेंट में से उन 15 कंटेस्टेंट को चुन लिया है, जो ट्रॉफी के लिए अगले 3 महीने आपस में भिड़ेंगे। इस बिच उन्हें कई चैलेंजेस का सामना भी करना पड़ेगा। इसके साथ ही कई सेलिब्रिटी के सामने कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।
इंडियन आइडल 14 के ऑडिशन राउंड में भले ही कई कंटेस्टेंट्स ने अपने शानदार गायन से जजों को खुश कर दिया, लेकिन अब, थिएटर राउंड के लिए उन्होंने मैथिली शोम, सुभदीप दास चौधरी, अंजना पद्मनाभन, अनन्या पाल, उत्कर्ष वानखेड़े, महिमा भट्टाचार्जी, दीपन मित्रा, पीयूष पनवर, सुरेंद्र कुमार, वैभव गुप्ता, मुस्कान श्रीवास्तव, आद्या मिश्रा, गायत्री राजीव, ओबोम तांगू और मेनुका पौडेल का चयन किया गया है। ऑडिशन राउंड में चुने गए ये टॉप 15 अगले हफ्ते से अपनी सुरीली आवाज से सभी को प्रभावित करते हुए नजर आने वाले है।
इंडियन आइडल के बारे में जज विशाल डडलानी ने कहा था कि इस शो का नया सीजन, म्यूजिक का वो त्यौहार होने वाला है, जिसे पूरा देश एन्जॉय करेगा। क्योंकि इस शो में देशभर से टैलेंटेड सिंगर शामिल हैं और इस साल के सिंगर पिछले सारे सीजन में आये हुए सिंगर से कई गुना ज्यादा टैलेंटेड हैं और लोग इनसे काफी प्रभावित भी होंगे।
गायक कुमार सानु के शो से जुड़ने के लिए भी विशाल डडलानी बेहद खुश हैं। डडलानी का कहना है कि कुमार सानु हर सीजन बतौर मेहमान शो में शामिल होते हैं। लेकिन देर ही सही लेकिन सानु दा हमारे साथ जुड़ने का फैसला किया और उनके साथ ये शो और ज्यादा मज़ेदार होने वाला है।
ये भी पढ़े –
Saif Ali Khan Attacked Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की आधी रात…
Farmers Protest: देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश की राजधानी नई…
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…