India News (इंडिया न्यूज), IndiGo Flight Passengers: उत्तर भारत में कोहरे की वजह से लगभग सभी फ्लाइटें लेट चल रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। एयरपोर्ट से तमाम फोटों और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसमें यात्रियों की परेशानी को साफ तरीके से देखा जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यात्री हवाई अड्डे पर जमीन पर बैठे हुए और खाना खाते हुए दिख रहे हैं।

वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को कुछ दिक्कतों की वजह से मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया। जिसके बाद लोग एयरपोर्ट की जमीन पर बैठ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय इंडियो प्लेन खड़ा है। वहीं पर लोग खाना खा रहे हैं।

डीजीसीए ने दिया निर्देश

बता दें कि मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को आदेश दिए हैं। जिसमें उन्होंने एयरलाइन को कहा कि उड़ान में देरी के संबंध में सटीक वास्तविक समय की जानकारी यात्री से साक्षा करें। जिससे की यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक यात्री ने फ्लाइट के को-कैप्टन के साथ मारपीट की है। 

Also Read:-