India News (इंडिया न्यूज़), Infinix Note 30 5G, नई दिल्ली: Infinix Note 30 5G को भारत में 14 जून को लॉन्च किया जाना है। हालांकि फोन के बारे में सभी जानकारी सामने आ गई हैं। कंपनी ने शुक्रवार को भारत में Infinix Note 30 5G की कीमत के बारे में घोषणा की। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से शुरू होगी। फोन की कॉन्फिगरेशन डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।
Infinix Note 30 5G को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें इंटरस्टेलर ब्लू, मैजिक ब्लैक और सनसेट गोल्ड शामिल हैं। सनसेट गोल्ड वेरिएंट के रियर पैनल पर लीची जैसी लेदर फिनिश मिलेगी।
इसमें 18 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर होगा। साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक AI सेंसर है। बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में थोड़े रेक्टंगुलर कैमरा मॉड्यूल में कैमरे के साथ एक एलईडी फ्लैश को रखा गया है।
इन्फिनिक्स ने घोषणा की है कि Note 30 5G में बायपास चार्जिंग फैसिलिटी होगी। यह फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा। इसे Mali-G57 GPU के साथ जोड़ा गया है।
इसके अलावा फोन 6.7 इंच के फुल-एचडी आईपीएस एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 240 हर्ट्ज के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आ सकता है। फोन 4GB/8GB रैम और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेड कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसके साथ ही 8GB की अतिरिक्त वर्चुअल रैम दी गई है।
ये भी पढ़ें- मेट्रो का एक टोकन बनाने मे आती है इतनी लागत, जानें कैसे बनता है टोकन
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…