India News (इंडिया न्यूज़), Isha Ambani Met Gala 2023, दिल्ली: मेट गाला में हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारो के अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री तो नही पर हर पल बॉलीवुड की शादी, पार्टी और दोस्तो से जोड़ हुई ईशा अम्बनी ने भी शिरकत की, उनके लुक का भी नुमाइश में बोल बाला हुआ और कई लोगों को ईशा की यह सादगी पंसद आई। वही कही की यह वक़्त क्या है? तो निश्चित रूप से यह ईशा अम्बनी का ही वक्त है, जो इस साल न्यूयॉर्क में मेट गाला में चकाचौंध से भरी हुई नजर आई।
मेट गाला में ईशा अम्बनी, प्रबल गुरुंग क्रिएशन में पूरे अलंकरण के साथ दिखाई दीं। उनके इस लुक की तस्वीरें स्टाइलिस्ट प्रियंका कपाड़िया ने शेयर की हैं। वही तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ईशा #metgala2023 ‘कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ हजारों मोतियों और स्फटिकों से अलंकृत एक लंबी साड़ी से प्रेरित ट्रेल हैंड के साथ भव्य रिवाज @prabalgurung ड्रेप्ड ड्रेस। चमकदार हीरे और @lorraineschwartz और प्रतिष्ठित @chanel Paris – बॉम्बे 2012 Matryoshka रनवे बैग द्वारा एक कस्टम हैंड पीस ने लुक को पूरा किया।
वही इस साल के मेट गाला की बात करें तो यह हर तरह से काफी खास है क्योकि इस साल NMACC की नुमाइश के दौरान भी कई हॉलीवुड सितारों ने नुमाइश में शिरकत कर के चात चांद लगाई थे। उस ही तरह मेट गाला में भी भारतियों ने कोई कमी नहीं छूटी हैं।
ये भी पढ़े: मेट गाला में प्रियंका और निक ने की ट्विनिंग, ब्लैक आउटफिट से नुमाइश में लगाए चार चांद
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…