India News (इंडिया न्यूज), Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया एक मौलाना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मौलाना साहब दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि बद्रीनाथ धाम मुसलमानों का है। यह बदरुद्दीन शाह की मजार है।” मौलाना ने कहा, “असल बात यह है कि बद्रीनाथ नहीं, वह बदरुद्दीन शाह हैं। मौलाना आगे कहता है कि यह मुसलमानों का धार्मिक स्थल है। इसे मुसलमानों के हवाले कर देना चाहिए। वह बद्रीनाथ नहीं हैं, नाथ लगा दिया तो वह हिंदू हो गए क्या, वह बदरुद्दीन शाह हैं। तारीख उठा कर देखें। वह मुसलमानों का धार्मिक स्थल है, मैं वहां के मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इसे मुसलमानों के हवाले कर दिया जाए। मोदी जी आगे आए और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इन बकवासियों के बकवास को रोकें। वरना मुसलमान मार्च करेंगे, हमारा धार्मिक स्थल है। हम वहां कब्जा कर लेंगे।

दिवाली पर पत्नी ने ससुराल आने से किया इनकार तो पति ने बेटों संग खाया जहर, मौत से पहले बनाए VIDEO में कहीं ये बात

7 साल पुराना है वायरल वीडियो

मौलाना के इस विवादास्पद वीडियो को सात साल पुराना बताया जा रहा है। मौलाना का यह बयान पहले भी वायरल हो चुका है। वीडियो में जो मौलाना दिख रहे हैं। उनकी पहचान मौलाना दारुल उलूम निसवा के मोहतमिम मौलाना अब्दुल तलीफ से हुई है। उस वक्त मामला बढ़ने के बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी। अब वापस सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जबकि ये सात साल पुराना मामला है।

उस वक्त सहारनपुर के देवबंद के मौलाना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया थी। इसके अलावा बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल बताने पर देहरादून पुलिस ने भी मौलाना के विरुद्ध धारा 153 सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया थी। देहरादून के रहने वाले जगदम्बा प्रसाद पंत ने थाना रायपुर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी।

4 साल के बच्चे ने पैंट में की पेशाब, तो शख्स बन गया हैवान, उसके बाद जो हुआ जानकर हो जाएंगे बेसूद