Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई की जा रही है। एक्ट्रेस कोर्ट में पेश हो चुकी हैं। अदालत में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय यानि की ED पर जैकलीन फर्नांडिस ने उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं।
आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने अदालत में कहा कि “अपने काम के सिलसिले में विदेश आती जाती रहती हूं, लेकिन मुझे रोका गया। मैं पिछले साल जनवरी में अपनी मां से मिलने जा रही थी। लेकिन मुझे जाने नही दिया। इसे लेकर जांच एजेंसी को मेल भी किया था, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया है।”
जैकलीन के वकील ने अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि जैकलीन ने कुछ भी नहीं किया है। मगर फिर भी इस मामले को लेकर ED लगातार उन्हें परेशान कर रही है। इस मामले में जैकलीन ने खुद से ही सरेंडर किया। साथ ही अदालत ने एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत भी दी है।
इसके साथ ही सुनवाई के दौरान ED के वकील से अदालत ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज की कॉपी देने के आदेश दिए हैं। साथ ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी देने को भी कहा है। ईडी के वकील ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि जैकलीन फर्नांडिस से जब सबूतों का सामना करवाया गया। तो इस दौरान उन्होंने फैक्ट के बारे में बताया। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि “जैकलिन एक विदेशी नागरिक हैं उनका परिवार श्रीलंका में रहता है। दिसंबर 2021 में जैकलीन ने भागने की कोशिश भी की थी।”
बता दें कि ED के इस जवाब को सुनकर अदालत ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि “अगर आपके पास जैकलीन के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे तो आपने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया।” ईडी से सवाल कोर्ट ने ये सवाल किया कि “आपने एलओसी तो जारी कर दी लेकिन गिरफ्तारी क्यों नहीं की।”
Also Read: कपूर खानदान की नन्ही परी हॉस्पिटल से पहुंची घर, फैमिली में जश्न का माहौल
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…